एक्सिस बैंक में लगी आग
मुंगेर : मुंगेर शहर के बेकापुर स्थित एक्सिस बैंक परिसर में शुक्रवार की देर शाम आग लग गयी. वैसे इस आगलगी से बैंक को कोई खास क्षति नहीं हुई. लेकिन अफरा-तफरी का माहौल छाया रहा. अग्निशमन दस्ता ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता हैं कि शाम 6:30 बजे बैंक बंद […]
मुंगेर : मुंगेर शहर के बेकापुर स्थित एक्सिस बैंक परिसर में शुक्रवार की देर शाम आग लग गयी. वैसे इस आगलगी से बैंक को कोई खास क्षति नहीं हुई. लेकिन अफरा-तफरी का माहौल छाया रहा. अग्निशमन दस्ता ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. बताया जाता हैं कि शाम 6:30 बजे बैंक बंद होने के बाद सभी कर्मी अपने घर चले गये.
रात लगभग 9 बजे बैंक के गार्ड ने ऊपरी हिस्से में धुंआ देखा और तत्काल इसकी सूचना बैंक के शाखा प्रबंधक को दी. शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार द्वारा पुलिस व अग्निशमन केंद्र को सूचित किया. बैंक में आग लगने की सूचना पर जहां स्थानीय लोगों की भीड़ लग गयी. वहीं अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया. शाखा प्रबंधक सुबोध कुमार ने बताया कि बैंक के ऊपरी तल पर स्थित रसोईघर है और वहीं शॅट सर्किट के कारण संभवत: आग लगी.
बैंक को महत्वपूर्ण क्षति नहीं हुई है. इधर अफरा-तफरी के बीच कर्मियों ने कागजात को बचाने का भरसक प्रयास किया. मौके पर कोतवाली इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिन्हा, कासिम बाजार इंस्पेक्टर राकेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक एके झा व स्थानीय लोगों ने स्थिति को नियंत्रित करने में काफी सहयोग किया.