आज मुंगेर लाया जायेगा जुगवा
मुंगेर : मुंगेर व भागलपुर जिले में आतंक का पर्याय बन चुके जुगवा मंडल उर्फ जुगवा महावत को सोमवार को मुंगेर लाया जायेगा. एसटीएफ द्वारा दिल्ली में पकड़ाये जुगवा की गिरफ्तारी पुलिस विभाग की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गत वर्ष ही मुंगेर पुलिस ने पहले एक लाख फिर […]
मुंगेर : मुंगेर व भागलपुर जिले में आतंक का पर्याय बन चुके जुगवा मंडल उर्फ जुगवा महावत को सोमवार को मुंगेर लाया जायेगा. एसटीएफ द्वारा दिल्ली में पकड़ाये जुगवा की गिरफ्तारी पुलिस विभाग की एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गत वर्ष ही मुंगेर पुलिस ने पहले एक लाख फिर दो लाख इनाम की अनुशंसा की थी. बरियारपुर प्रखंड के पड़िया बरेलबासा निवासी जुगवा मंडल मुंगेर ही नहीं बल्कि भागलपुर, बेंगलुरु, महाराष्ट्र के भुसावल में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता रहा है.
बरियारपुर के बाद उसने भागलपुर के सबौर में अपना साम्राज्य स्थापित किया और वहां भी अपराध की एक नयी दुनिया बना ली.
जब्त होगी संपत्ति : जुगवा ने अपने भाइयों के साथ करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है. भागलपुर के सबौर लैलक में जुगवा ने अपनी समानांतर सत्ता कायम कर रखी है. भागलपुर एसपी ने 19 सितंबर 2013 को उसके लैलक स्थित मकान को जब्त करने के लिए इडी को अनुशंसा भेजी थी.
इतना ही नहीं मुंगेर एसपी ने भी 21 जुलाई 2015 को जुगवा के करोड़ों की संपत्ति जब्त करने को इडी को अनुशंसा भेजी थी. इतना ही नहीं बेंगलुरु के गाहरा पालिया हसुर रोड व दिल्ली के उत्तमनगर में भी जुगवा ने अपना मकान खरीद रखा है.
गिरफ्तार जुगवा मंडल को सोमवार को मुंगेर लाया जायेगा और उससे गहन पूछताछ की जायेगी. उसकी गिरफ्तारी पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है.
आशीष भारती, एसपी, मुंगेर