रेल अपराध में सिंडिकेट का संचालक है जुगवा
मुंगेर : मोस्ट वांटेड अपराधी जुगवा मंडल रेल क्षेत्र में संचालित अपराध के सिंडिकेट का संचालक है और देश भर में रेल क्षेत्र में होने वाले लूट, छिनतई जैसे अपराधों में इसकी 20 प्रतिशत भागीदारी है. इसने अपराध की दुनिया से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इस बात का खुलासा सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय […]
मुंगेर : मोस्ट वांटेड अपराधी जुगवा मंडल रेल क्षेत्र में संचालित अपराध के सिंडिकेट का संचालक है और देश भर में रेल क्षेत्र में होने वाले लूट, छिनतई जैसे अपराधों में इसकी 20 प्रतिशत भागीदारी है. इसने अपराध की दुनिया से अकूत संपत्ति अर्जित की है. इस बात का खुलासा सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में की गयी.
पांच मार्च को दिल्ली
में हुई थी गिरफ्तारी
प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद ने बताया कि बरियारपुर के पड़िया निवासी जुगवा मंडल की गिरफ्तारी 5 मार्च को एसटीएफ व दिल्ली पुलिस के सहयोग से उसके उत्तमनगर स्थित ओमबिहार कॉलोनी से की गयी. वहां उसने अपना बंगला बना रखा है. उन्होंने बताया कि जुगवा ने दिल्ली, भुवनेश्वर, बेंगलुरु जैसे महानगरों में करोड़ों की संपत्ति अर्जित कर रखी है.
सिंडिकेट में शामिल है टाटा का स्वर्ण व्यवसायी
जुगवा मंडल के आपराधिक सिंडिकेट में टाटा का स्वर्ण व्यवसायी राकेश वर्मा व मुंगेर आइटीसी से अवकाश प्राप्त कर्मी रमण मिश्रा शामिल हैं. इन लोगों द्वारा अपराध की दुनिया से बनाये गये ब्लैक मनी को व्हाइट मनी में तब्दील कर राशि को जुगवा के एकाउंट में भेजा जाता रहा है.
उसके बैंक खातों की जांच के दौरान पुलिस को यह अहम सुराग हाथ लगा है. इतना ही नहीं राकेश वर्मा व रमण मिश्रा कई मामलों में इस सिंडिकेट में जुगवा का सहयोगी भी है. इन लोगों पर नकेल कसने के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है.