मैट्रिक परीक्षा. प्रथम दिन गहन जांच के बाद आरंभ हुई परीक्षा
77 निष्कासित, 65 मुन्ना भाई धराये बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से जिले के 20 केंद्रों पर प्रारंभ हुई. पहले दिन प्रशासनिक चौकसी के बीच कुल 65 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. साथ ही 77 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी आशीष भारती लगातार केंद्रों का भ्रमण […]
77 निष्कासित, 65 मुन्ना भाई धराये
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा शुक्रवार से जिले के 20 केंद्रों पर प्रारंभ हुई. पहले दिन प्रशासनिक चौकसी के बीच कुल 65 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गये. साथ ही 77 परीक्षार्थी निष्कासित किये गये. डीएम अमरेंद्र प्रसाद सिंह व एसपी आशीष भारती लगातार केंद्रों का भ्रमण करते रहे.
मुंगेर : परीक्षा के पहले दिन प्रथम पाली में कुल 13,263 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा विभिन्न केंद्रों पर 443 रहे. वहीं दूसरी पाली में कुल 13,090 परीक्षार्थी उपस्थित पाये गये तथा 437 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. साथ ही दूसरे के बदले परीक्षा देते कुल 65 मुन्ना भाई पकड़े गये. जिसमें सबसे अधिक फर्जी परीक्षार्थी विश्वनाथ सिंह विधि संस्थान केंद्र पर पकड़ा गया.
गहन तलाशी: परीक्षा आरंभ होने के लगभग आधे घंटे पहले से ही केंद्रों पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी. परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर तैनात पुलिस कर्मी, होमगार्ड के जवान व वीक्षकों द्वारा परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान परीक्षार्थियों के पास से भारी मात्रा में चिट- पुरजे निकाले गये. जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही परीक्षार्थियों को कमरे के अंदर प्रवेश कराया गया.