दो गुटों में हुई गोलीबारी
मुंगेर : हेमजापुर बहियार में फसल पर कब्जा को लेकर दो गुटों में जमकर गोलीबारी हुई. हालांकि इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन तनाव व्याप्त है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा ने इसकी पुष्टि की है. प्राप्त समाचार के अनुसार हेमजापुर बहियार में 12 बीघा के जमीन का एक टुकड़ा है. जिसे कुछ वर्षों पहले सिंधिया, छर्रापट्टी एवं शिवकुंड के चार लोगों ने लिखवाया था.
अब जमीन के खरीदार अपने हिस्से में अधिक हिस्से की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं. जिसके कारण कुछ लोगों ने अपराधियों की मदद लेकर खेत में लगे सरसों, मसूर एवं अन्य फसल पर कब्जा करने का प्रयास किया. सूचना मिलते ही दूसरे पक्ष से भी लोग वहां पहुंच गये. जिसके बाद दोनों पक्षों में जम कर गोलीबारी हुई.
कहा कि जाता है कि रुपेश यादव, गुलाजबी यादव एवं अन्य के बीच गोलीबारी हुई. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि त्वरित कार्रवाई में दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.