नगर निगम में नया होल्डिंग कार्य शुरू

शहरवासी को हाइटेक करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. पायलट वार्ड 26 से नया होल्डिंग का कार्य प्रारंभ हुआ. अब शहरी क्षेत्र में यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो जायेगी व गृहस्वामी घर में बैठे हुए भी होल्डिंग टैक्स जमा कर पायेंगे. मुंगेर : शहरवासी को हाइटेक करने के लिए नगर निगम द्वारा अब शहर के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 14, 2016 8:35 AM
शहरवासी को हाइटेक करने का कार्य प्रारंभ हो चुका है. पायलट वार्ड 26 से नया होल्डिंग का कार्य प्रारंभ हुआ. अब शहरी क्षेत्र में यह प्रक्रिया ऑनलाइन हो जायेगी व गृहस्वामी घर में बैठे हुए भी होल्डिंग टैक्स जमा कर पायेंगे.
मुंगेर : शहरवासी को हाइटेक करने के लिए नगर निगम द्वारा अब शहर के सभी घरों में नया होल्डिंग प्लेट लगाया जा रहा है. जिसके माध्यम से शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों का होल्डिंग टैक्स ऑनलाइन हो जायेगा और घर बैठे टैक्स जमा कर सकेंगे. इसका शुभारंभ रविवार को पायलट वार्ड 26 नंबर में वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार, आरएसआइ के रविशंकर पांडेय, प्रबंधक श्रीकांत, अभिमन्यु, राकेश केसरी एवं सागर केसरी द्वारा दीनदयाल चौक स्थित एक मकान में लगाकर किया गया.
कहते हैं पार्षद
वार्ड पार्षद सुजीत पोद्दार ने कहा कि नयी व्यवस्था से शहरवासियों को होल्डिंग टैक्स जमा करने में सुविधा होगी. वे खुद निगम के वेबसाइट पर जाकर अपने टैक्स का जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. साथ ही ऑनलाइन भुगतान भी किया जा सकता है.
सभी वार्ड में किया गया था सर्वे
हैदराबाद की एजेंसी आरएसआइ द्वारा नगर निगम क्षेत्र में होल्डिंग लगाने का कार्य किया गया. इसके प्रबंधक श्रीकांत एवं रविशंकर पांडेय ने कहा कि एक वर्ष पूर्व निगम क्षेत्र के सभी वार्डों का सर्वे किया गया था. जिसके तहत पायलट वार्ड के रूप में वार्ड नंबर 26 से नये होल्डिंग नंबर को दो सेक्टर में बांट कर लगाया जा रहा है.
126 सेक्टर में बंटा है शहर
निगम को चार जोन पूरब, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण में बांटा गया है. साथ ही कुल 45 वार्ड को 126 सेक्टर में बांट कर होल्डिंग लगाने का कार्य किया जायेगा. जिसके प्रथम चरण में वार्ड नंबर 26 एवं 33 में होल्डिंग लगाया जायेगा. साथ ही होल्डिंग लगाने के बाद फोटोग्राफी कर इसे नगर निगम के वेबसाइट पर अपलोड किया जायेगा. जिसके माध्यम से शहरवासी अपने मकान का फोटो एवं टैक्स को जान पायेंगे. इतना ही नहीं वह घर बैठे ऑनलाइन टैक्स भी जमा कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version