खुशखबरी : होली के पहले मिलेगा शिक्षकों को वेतन, मनेगा जश्न

मुंगेर : जिले के सभी सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें उनका वेतन होली से पहले ही मिल जायेगा. यह जानकारी डीइओ केके शर्मा ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को चिंतित […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 16, 2016 6:04 AM

मुंगेर : जिले के सभी सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी है कि उन्हें उनका वेतन होली से पहले ही मिल जायेगा. यह जानकारी डीइओ केके शर्मा ने मंगलवार को दी. उन्होंने बताया कि शिक्षकों के वेतन भुगतान के लिए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अनिल श्रीवास्तव को निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि शिक्षकों को चिंतित होने की बात नहीं है. शिक्षा विभाग द्वारा पर्याप्त आवंटन प्राप्त हो चुका है. जल्द ही शिक्षकों के खाते में राशि हस्तांतरित कर दी जायेगी.

शिक्षकों के घर भी मनेगा जश्न
विगत एक वर्ष से वेतन नहीं मिलने के कारण शिक्षक इन दिनों काफी मायूस हो गये थे. अब चिंताएं दूर हो जायेगी. होली से पहले शिक्षकों के खाते में लंबित राशि पहुंच जायेगी. जिससे अब उनके घरों में भी होली की जश्न होगी.