मुंगेर : पंचायत चुनाव को लेकर गांव-गांव में माहौल बिगड़ने लगा. बरियारपुर प्रखंड के करहरिया पश्चिम पंचायत में मुखिया एवं गांव के ही एक व्यक्ति के बीच मारपीट व गोलीबारी की घटना घटी. दोनों ओर से बरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. लेकिन गांव में अब भी तनाव व्याप्त है. करहरिया पश्चिमी पंचायत के मुखिया अशोक मंडल ने पुलिस अधीक्षक को एक ज्ञापन देकर बंगाली टोला के विजय मंडल, भादो मंडल एवं सुनील मंडल को गिरफ्तार करने की मांग की है.
उन्होंने कहा कि मंगलवार की रात सात बजे विजय मंडल एवं उसके भाई बंगाली टोला स्थित उसके घर पर हथियार के साथ आये और गाली-गलौज करने लगे. उन लोगों ने जान मारने की नियत से फायरिंग की. हमलोग पुरा परिवार घर में बंद हो गये. विजय मंडल एक हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट कर जेल से निकला है. उन्होंने कहा कि ये लोग सरकारी योजना के कार्य कराने में 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की थी. नहीं देने पर गोलीबारी की. मेरी पत्नी के गले से सोना का चैन भी छिन लिया और मेरे बेटे धनंजय कुमार के साथ मारपीट की.
थाना में आवेदन दिया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब भी वे लोग धमकी दे रहे हैं. इधर विजय मंडल ने भी बरियारपुर थाना में आवेदन देकर मुखिया अशोक मंडल, उसका पुत्र धनंजय सहित तीन को आरोपित किया. उसने कहा कि इन लोगों ने घर पर चढ़ कर मेरे साथ मारपीट किया और गोलीबारी की.