”मां की आशिकी के चक्कर ने ली मेरे पिता की जान”
मुंगेर / पटना : अवैध संबंधों के बीच हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक बेटे द्वारा अपनी मां के खिलाफ पुलिस को दिये गये बयानों की मानें तो मां के अवैध संबंधों की वजह से उसके पिता की हत्या की गयी. मामला मुंगेर के तारापुर थाना के खुदिया गांव […]
मुंगेर / पटना : अवैध संबंधों के बीच हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक एक बेटे द्वारा अपनी मां के खिलाफ पुलिस को दिये गये बयानों की मानें तो मां के अवैध संबंधों की वजह से उसके पिता की हत्या की गयी. मामला मुंगेर के तारापुर थाना के खुदिया गांव की है. गत दिनों वहीं के रहने वाले सुधीर ठाकुर की हत्या हो गयी थी. सुधीर की लाश काफी क्षत विक्षत अवस्था में बरामद हुई थी. सुधीर के 16 वर्षीय बेटे मिथुन की मानें तो उसकी मां सुनीता देवी ने ही उसके पिता की हत्या करायी है. बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां के आशिकों ने ही उसके पिता की हत्या की है. वहीं दूसरी ओर पुलिस इस मामले की तह में जा रही है तो बेटे के द्वारा मां पर लगाये गये एक-एक आरोप सत्य साबित हो रहे हैं.
बेटे ने पुलिस को बताया है कि उसकी मां के आशिको के चक्कर को देखते हुये उसकी दादी ने उसकी मां को घर आने जाने पर रोक लगा दी थी. वहीं पुलिस बेटे के बयान के बाद आरोपी सुनीता देवी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुये मिथुन के बयान पर जांच को और आगे बढ़ाया जा रहा है ताकि इस हत्याकांड मेंशामिल लोगों को गिरफ्तार किया जा सके.