22 को मालदह व पटना के बीच चलायी जायेगी होली स्पेशल ट्रेन
जमालपुर : आगामी 212 एवं 22 मार्च को होली के मौके पर मालदह एवं पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. इस बात की जानकारी स्टेशन प्रबंधक गोपाल कृष्ण प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मालदह से पटना के लिए21 मार्च को 03425 अप होली स्पेशल रात्रि 20:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो रात्रि […]
जमालपुर : आगामी 212 एवं 22 मार्च को होली के मौके पर मालदह एवं पटना के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाया जायेगा. इस बात की जानकारी स्टेशन प्रबंधक गोपाल कृष्ण प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि मालदह से पटना के लिए21 मार्च को 03425 अप होली स्पेशल रात्रि 20:00 बजे प्रस्थान करेगी, जो रात्रि 02:25 बजे जमालपुर पहुंचेगी. इसी प्रकार पटना से मालदह के लिए 03426 डाउन होली स्पेशल ट्रेन 22 मार्च को दिन में 08:05 बजे प्रस्थान करेगी जो दिन के 11:15 बजे जमालपुर पहुंचेगी.