अंडर 14 इंडिया टीम कैंप के लिए अबुजर का चयन
मुंगेर : अंडर 14 इंडिया टीम के चयन को लेकर मध्य प्रदेश के भोपाल में कैंप लगाया जा रहा है. जिसके लिए पूरे देश से 71 सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों का चयन किया गया. जिसमें बिहार से मात्र एक खिलाड़ी मो. अबुजर का चयन किया गया. जो मुंगेर के आशीर्वाद एकेडमी का खिलाड़ी है. इसके चयन से […]
मुंगेर : अंडर 14 इंडिया टीम के चयन को लेकर मध्य प्रदेश के भोपाल में कैंप लगाया जा रहा है. जिसके लिए पूरे देश से 71 सर्वश्रेष्ठ खिलाडि़यों का चयन किया गया. जिसमें बिहार से मात्र एक खिलाड़ी मो. अबुजर का चयन किया गया. जो मुंगेर के आशीर्वाद एकेडमी का खिलाड़ी है. इसके चयन से एक बार फिर मुंगेर में फुटबॉल को संजीवनी मिली है.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुबारकचक निवासी मो. हैदर के पुत्र मो. अबुजर को विरासत में फुटबॉल खेल मिला. मो. हैदर भी मुंगेर के एक अच्छे फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं. पिता के नक्शे कदम पर चलते हुए मो. अबुजर ने फुटबॉल को ही अपना कैरियर चुना. वह एमडब्लू हाई स्कूल के वर्ग अष्टम में पढ़ने के साथ ही फुटबॉल खेलता है. सुबह-शाम वह पैरों पर फुटबॉल नचाता रहता है.
कैसे हुआ चयन : उड़ीसा के कटक में 13 राज्यों की टीम पहुंची. उसी में अंडर 14 इंडिया टीम के कैंप के लिए खिलाडि़यों का चयन किया गया. मो अबुजर ने पूरे टूर्नामेंट में अपने बेहतरीन खेल से चयनकर्ताओं का मनमोह लिया. उसने झारखंड के खिलाफ एक गोल भी किया था. उसके खेल को देखते हुए अंडर 14 इंडिया टीम कैंप के लिए किया गया.