भाजपा ने बक्सर के पूर्व सांसद लालमुनि चौबे को दी श्रद्धांजलि
जमालपुर : भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की ओर से शनिवार को भाजपा के वरीय नेता लालमुनि चौबे के निधन पर बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निशुतोष कुमार नीशु ने की. मुख्य अतिथि जिला मंत्री विनय कुमार चौरसिया थे. सर्वप्रथम स्व चौबे के चित्र पर माल्यार्पण […]
जमालपुर : भारतीय जनता पार्टी नगर इकाई की ओर से शनिवार को भाजपा के वरीय नेता लालमुनि चौबे के निधन पर बारोबारी तल्ला बंगाली दुर्गास्थान में एक शोकसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता नगर अध्यक्ष निशुतोष कुमार नीशु ने की. मुख्य अतिथि जिला मंत्री विनय कुमार चौरसिया थे. सर्वप्रथम स्व चौबे के चित्र पर माल्यार्पण कर तथा दो मिनट का मौन रख कर उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई. मौके पर प्रदेश कार्य समिति सदस्य मो मोकीम, नगर मंत्री प्रह्लाद घोष, शंभुशरण सिंह, किस्टो सिंह, राजा दत्ता मुख्य रूप से उपस्थित थे.
पूर्व सांसद के निधन पर शोकसभा का आयोजन : मुंगेर. बक्सर के पूर्व सांसद सह भाजपा के वरीय नेता लालमुनी चौबे के निधन पर शनिवार को सदर प्रखंड के मय गांव में शोक सभा का आयोजन किया गया. उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रख कर मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. भाजपा नेता सौरभ कुमार ने कहा कि लाल मुनि चौबे सच्चे जनप्रतिनिधि थी. वे भाजपा के संस्थापक सदस्यों में से एक थे. जिसके कारण उन्हें भाजपा में बाबा का नाम दिया गया था. उनके निधन से भाजपा ने एक वरीय अभिभावक को खो दिया. मौके पर अमित कुमार, सुमन कुमार, करण कुमार मौजूद थे.