जो फैला रहे विद्वेष, वही पढ़ा रहे राष्ट्रीयता का पाठ : अशोक चौधरी
मुंगेर : रहमानी बीएड कॉलेज में रविवार को एक शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय था ” शिक्षा एवं राष्ट्रीय एकता ”. समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुर गफूर, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव एवं मो अबू तल्ब रहमानी थे. जबकि कार्यक्रम […]
मुंगेर : रहमानी बीएड कॉलेज में रविवार को एक शिक्षा संगोष्ठी का आयोजन किया गया. जिसका विषय था ” शिक्षा एवं राष्ट्रीय एकता ”. समारोह के मुख्य अतिथि राज्य के शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी, विशिष्ट अतिथि अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री डॉ अब्दुर गफूर, सांसद जयप्रकाश नारायण यादव एवं मो अबू तल्ब रहमानी थे. जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता बिहार-बंगाल-उड़ीसा के अमीर-ए-सरियत हजरत मौलाना बली रहमानी कर रहे थे.
इस मौके पर रहमानी बीएड कॉलेज की ओर से प्रकाशित पत्रिका ” चिराग ” का लोकार्पण किया गया. सेमिनार में विषय प्रवेश कराते हुए आरडी एंड डीजे कॉलेज के प्राध्यापक प्रो शब्बीर हसन ने शिक्षा एवं राष्ट्रीयता के मूल बिंदु पर प्रकाश डाला. समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री डॉ अशोक चौधरी ने कहा कि जिनकी आजादी की लड़ाई में कोई भूमिका नहीं रही और जो समाज में विद्वेष फैला रहे हैं वही आज राष्ट्रीयता का पाठ पढ़ा रहे.