मुंगेर सदर : सदर प्रखंड के पंचायत चुनाव में इस बार जहां कई सीटों पर नये चेहरों के दिखने की संभावना है, वहीं अधिकांश सीटों पर पिछले बार के विजयी प्रत्याशी ताल ठोंक रहें हैं. पिछले बार की अपेक्षा इस बार का चुनाव काफी दिलचस्प होगा. इस प्रखंड में आगामी 4 अप्रैल को अधिसूचना जारी किया जायेगा तथा 5 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हो जायेगी.
13 पंचायतों के भाग्य का होगा फैसला: सदर प्रखंड के कुल 13 पंचायतों का भाग्य 6,55,865 मतदाताओं के हाथ में है. जो 2 जिला परिषद सदस्य, 13 मुखिया, 13 सरपंच, 191 वार्ड सदस्य तथा 191 पंच को अगले पांच साल के लिए भाग्य विधाता के रूप में चुनेंगे. प्रखंड के दस पंचायत तो जिला मुख्यालय के सीधे संपर्क में हैं, किंतु बांकी के तीन पंचायत गंगा पार दियारा क्षेत्र में है.
जिला परिषद के दो सीटों पर होगा चुनाव : सदर प्रखंड में जिला परिषद की दो सीटें हैं. एक सीट पर तो पिछले बार के विजयी प्रत्याशी फिर से अपने माथे पर ताज रखने के तैयारी में जुट गये हैं. वहीं दूसरी सीट पर पिछले बार के विजयी प्रत्याशी का मैदान में उतरने की संभावना नहीं है. सूत्रों की मानें तो इस बार दूसरे सीट पर लगभग सभी चेहरे नये होंगे.