गुलजार पोखर में खुलीं दुकानें

मुंगेर : शुक्रवार की रात उत्पन्न विवाद के तीसरे दिन रविवार को गुलजार पोखर की दुकानें खुल गयी. जिसके कारण यहां रौनक लौट आयी है. अन्य दिनों की भांति लोगों ने यहां आकर अपने जरूरत के समान की खरीदारी की. भीड़ देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो यहां दो दिन पूर्व कुछ हुआ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2016 3:56 AM

मुंगेर : शुक्रवार की रात उत्पन्न विवाद के तीसरे दिन रविवार को गुलजार पोखर की दुकानें खुल गयी. जिसके कारण यहां रौनक लौट आयी है. अन्य दिनों की भांति लोगों ने यहां आकर अपने जरूरत के समान की खरीदारी की. भीड़ देख कर ऐसा लग रहा था कि मानो यहां दो दिन पूर्व कुछ हुआ ही नहीं. लेकिन एहतियात के तौर पर विभिन्न स्थानों पर अब भी सुरक्षा बलों को तैनात रखा गया है.

शुक्रवार की रात शरारती व उपद्रवी तत्वों के कारण उत्पन्न विवाद के बाद गुलजार पोखर सहित उससे सटे इलाकों में तनाव व्याप्त हो गया था. दो पक्षों में खूब ईंट व पत्थर चले थे. गोलीबारी की भी घटना हुई. वहीं दोनों पक्षों से भी दर्जनों लोग मामूली रुप से जख्मी हो गये थे. पुलिस छापेमारी के दौरान एक बम भी बरामद किया गया था. जिसे कोतवाली थाने में सुरक्षित रखा गया है. उत्पन्न विवाद को लेकर शुक्रवार की रात से ही एसटीएफ, बीएमपी एवं जिला बल के जवानों को लगाया गया. आठ स्थानों पर दंडाधिकारी के नेतृत्व में जवान लगाये गये. जबकि खुद जिलाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने फ्लेग मार्च किया. इसके बाद स्थिति नियंत्रण में है.
रविवार को खुली दुकानें: उत्पन्न विवाद के बाद शुक्रवार की रात से ही गुलजार पोखर स्थित लगभग 50 से अधिक दुकानें बंद हो गयी. शनिवार को भी दुकानदारों ने अपने – अपने प्रतिष्ठान को बंद रखा. गुलजार पोखर की सड़कों पर सिर्फ सुरक्षा में लगाये गये जवान ही दिख रहे थे. रविवार की सुबह होते ही अन्य दिनों की तरह दुकानें तड़ातड़ खुलने लगी. खरीदारों की भीड़ भी गुलजार पोखर में दिखने लगी. बाजार में पूरी तरह रौनक लौट आयी.
सुरक्षा में लगे हैं जवान: वैसे तो मामला पुरी तरह शांत हो गया है. लेकिन एहतियात के तौर पर अब भी गुलजार पोखर सहित संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा बल को तैनात रखा गया है.
ताकि किसी भी उपद्रवियों के मंसूबों को नाकाम किया जा सके.
तीन के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज: गुलजार पोखर में उत्पन्न विवाद में अब तक तीन मामले कोतवाली थाना में दर्ज कराया जा चुका है. जिंस जन्नत के संचालक मो. रेणू ने गुलजार पोखर के ही नंद किशोर केशरी के पुत्र फुलो सहित तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. जबकि गुलजार पोखर निवासी चाय विक्रेता घायल रंजीत साह के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इतना ही नहीं ट्रांसफॉर्मर से बिजली काटने के मामले में विद्युत विभाग के इंजीनियर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
एक मामला पुलिस खुद करेगी दर्ज: जानकारी के अनुसार एक मामला पुलिस खुद दर्ज करेंगी. जिसमें पुलिस वाहनों को क्षतिग्रस्त करने, पुलिस जवान के पथराव में घायल होने एवं बरामद एक बम व दो कारतूस का जिक्र किया जायेगा. जिसमें वीडियो फुटेज के आधार पर शरारती तत्वों को चिह्नित कर नामजद किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version