मुंगेर पुल पर दौड़ेगी सवारी ट्रेन
मुंगेर में गंगा नदी पर बने रेल पुल पर सवारी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिल गयी है. रेलवे संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या से मिली अनुमति के बाद इस पुल पर 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी. मुंगेर : रेलवे संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने मुंगेर में गंगा नदी पर बने रेल […]
मुंगेर में गंगा नदी पर बने रेल पुल पर सवारी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति मिल गयी है. रेलवे संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या से मिली अनुमति के बाद इस पुल पर 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी.
मुंगेर : रेलवे संरक्षा आयुक्त पीके आचार्या ने मुंगेर में गंगा नदी पर बने रेल पुल पर सवारी ट्रेनों के परिचालन की अनुमति दे दी है. इस पुल पर 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें चलेंगी.
पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अरविंद रजक ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च को हाजीपुर से हरी झंडी दिखा कर इस पुल का उद्घाटन किया था. उस दिन पुल पर मालगाड़ी को चलाया गया था, लेकिन रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण व अनुमित के अभाव में यात्री यातायात की शुरुआत नहीं हो पायी थी. इस दिशा में 16 से 19 मार्च तक रेल संरक्षा आयुक्त पीके आचार्य ने गहन निरीक्षण किया.
इस निरीक्षण के दौरान उनके साथ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) एलएम झा, मुख्य अभियंता एके दुबे, आशुतोष मिश्रा सहित अन्य अधिकारी शामिल थे.
उन्होंने कहा कि रेल संरक्षा आयुक्त की अनुमति के बाद पुल पर यात्री गाड़ियों के परिचालन का रास्ता खुल गया है. जल्द ही पुल पर दो जोड़ी डेमू सवारी गाड़ी, एक जोड़ी जमालपुर व खगड़िया के बीच एवं दूसरी जमालपुर व बेगूसराय के बीच ट्रेन चलायी जायेगी.