मुंगेर : मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के चुनाव को लेकर सोमवार को तीन सेट में कुल छह प्रत्याशियों ने अध्यक्ष व सचिव पद के लिए नामांकन किया. चैंबर कार्यालय में नामांकन को लेकर गहमा गहमी बनी रही. चैंबर चुनाव के मुख्य निर्वाची पदाधिकारी राजकुमार सरावगी के समक्ष प्रत्याशियों ने अपने नामजदगी के परचे दाखिल किये.
चैंबर चुनाव को लेकर एक सेट में जहां अध्यक्ष पद के लिए पूर्व अध्यक्ष अशोक सितारिया एवं सचिव पद के लिए पूर्व सचिव संतोष वंशल ने नामांकन किया. वहीं दूसरे सेट में चैंबर के पूर्व सचिव प्रदीप सुरेका ने अध्यक्ष व दीपक कुमार ने सचिव पद के लिए नामांकन किया.
इसके साथ ही चैंबर के निवर्तमान उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने अध्यक्ष व नरेश गुप्ता ने सचिव पद के लिए नामांकन किया है. नामांकन को लेकर व्यवसायियों में खासा उत्साह देखा गया. अलग-अलग ग्रुप में नामांकन के लिए प्रत्याशी चैंबर कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन कराया. उपचुनाव पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद ने बताया कि चैंबर का चुनाव 10 अप्रैल को होगा.