19.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सफलता. गुप्त सूचना पर कार्रवाई, 15 पिस्टल व 50 कारतूस बरामद तस्कर नसिया गिरफ्तार

यूपी के मुंगेर कनेक्शन ने उड़ायी नींद सोनू साह का सहयोगी प्रवेश मंडल अब भी है बाहर मुंगेर : शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के लोहची बहादुरपुर निवासी सोनू साह उर्फ गोविंदा साह ने गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा किया वह पुलिस के लिए शुभ संकेत नहीं है. यूपी का मुंगेर कनेक्शन ने पुलिस की नींद […]

यूपी के मुंगेर कनेक्शन ने उड़ायी नींद

सोनू साह का सहयोगी प्रवेश मंडल अब भी है बाहर
मुंगेर : शामपुर सहायक थाना क्षेत्र के लोहची बहादुरपुर निवासी सोनू साह उर्फ गोविंदा साह ने गिरफ्तारी के बाद जो खुलासा किया वह पुलिस के लिए शुभ संकेत नहीं है. यूपी का मुंगेर कनेक्शन ने पुलिस की नींद उड़ा दी है.
सोनू हथियार तस्करी के साथ ही हत्या का कांट्रेक्ट लेता था. वह हत्या के लिए मुंगेर नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश के शूटर को बुला कर हत्या करवाता था. उसका जहां झांसी के कुख्यात मुकुंद ठाकुर, गाजियाबाद के कुख्यात नितिन जोगी, दिल्ली के पवन सिंह ठाकुर से संपर्क है. वहीं उत्तर प्रदेश के मऊ विधायक मुख्तार अंसारी एवं आगरा के विधायक अतिक अहमद जो यूपी जेल में बंद है उससे भी बेहतर संबंध है.
जिसका सोनू ने पुलिस के समक्ष स्वीकार किया. उसने यह भी बताया कि मुंगेर में कुछ हत्याओं में उसने यूपी के शूटर का उपयोग किया था जो मुंगेर पुलिस के लिए मुसीबत बन सकती है. क्योंकि सिर्फ सोनू गिरफ्तार हुआ है बांकी उसके कई सहयोगी है जो आज भी बाहर है और यूपी का शूटर भी बाहर अपने राज्य में आराम से रह रहा है.
यूपी के शूटर से दिलाया हत्या को अंजाम: सोनू ने पुलिस को बताया कि 27 मार्च 2015 को एसपी ऑफिस के समीप रेस्टोरेंट संचालक सह भाजपा नेता की हत्या उसने पवन मंडल से सुपारी लेकर कराया था. इस घटना को गाजियाबाद के शूटर नितिन जोगी एवं झांसी के शूटर मुकुंद ठाकुर को भी बुलाया गया. लेकिन नीतिन व रोहित से उसने हत्या को अंजाम दिलाया. हत्या के बाद मुकुंद व नीतीन के साथ ही रोहित को यूपी भेज दिया गया. जबकि वर्ष 2015 में मकससपुर निवासी राजा एवं मिथुन की भी हत्या उसने यूपी के शूटर से ही कराया था. इस हत्या की सुपारी भी सोनू ने पवन मंडल से ही लिया.
सोनू का शूटर व अन्य अब भी है बाहर: सोनू तो पुलिस के हत्थे चढ़ गया. लेकिन उसके दोस्त आज भी बाहर है. सोनू जेल से ही कभी भी किसी के हत्या की सुपारी लेकर इन शूटर के सहारे हत्या करवा सकता है. क्योंकि सोनू के शूटर को कोई पहचानता नहीं है और शूटर हत्या कांड को अंजाम देकर पुन: अपने राज्य चले जायेंगे. जो पुलिस के लिए काफी परेशानी उत्पन्न कर सकती है.
मिर्जापुर बरदह गांव में सोमवार की सुबह मुफस्सिल थाना पुलिस ने छापेमारी कर हथियार तस्कर मो नसिया को गिरफ्तार कर लिया. गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई के दौरान उसके पास से 15 सेट अर्धनिर्मित पिस्टल व 50 कारतूस बरामद हुआ.
मुंगेर : मुफस्सिल थाना पुलिस ने सोमवार की सुबह मिर्जापुर बरदह गांव में छापेमारी कर हथियार तस्कर मो. नसिया को
गिरफ्तार किया. उसके पास से 15 सेट अर्धनिर्मित पिस्टल व 50 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बरदह गांव में पंचायत चुनाव एवं दूसरे राज्य में होने वाले विधान सभा चुनाव के लिए बड़े पैमाने पर हथियार व कारतूस जमा कर रखा गया है. जिसकी डिलिवरी होने वाली है. जिस पर प्रशिक्षु डीएसपी कृष्ण मुरारी प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जिसने बरदह गांव निवासी मो. नसिया के घर छापेमारी की. जहां से 15 सेट अर्धनिर्मित पिस्टल व 50 जिंदा कारतूस बरामद किया गया.
उन्होंने बताया कि मो. नसिया अवैध हथियार तस्करी एवं जाली नोट के मामले में पूर्व में जेल जा चुका है. मुफस्सिल थाने में उसके खिलाफ कांड संख्या 75/10 दर्ज है. जिसमें उसे हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था. जबकि कांड संख्या 167/13 दर्ज है. पुलिस ने इस मामले में नसिया को 3.50 लाख जाली नोट पकड़ा था.
उन्होंने बताया कि चुनाव को लेकर हथियार का डिमांड बढ़ने के साथ ही इन लोगों द्वारा हथियार की सफ्लाई करने के लिए हथियार एकत्रित किया जा रहा है. जिस पर पुलिस की नजर है. इसी के तहत पुलिस की कार्रवाई हुई और तस्कर को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि छापेमारी में मुफस्सिल थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, एसआई प्रियरंजन, एएसआई उमाशंकर सिंह व जवान शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें