मुंगेर : बिहार के मुंगेर जिले के खडगपुर थानांतर्गत पंच बदन मंदिर के समीप एक ऑटोरिक्शे से जिला पुलिस और एसटीएफ टीम ने दो हथियार तस्करों के पास से सात अवैध आटोमैटिक पिस्तौल और 200 मैगजिन बरामद किये.
पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने बताया कि खडगपुर-तारापुर रोड स्थित पंच बदन मंदिर के समीप दो हथियार तस्करों उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद निवासी प्रदीप सिंह और बिहार के बांका जिला निवासी प्रमोद यादव के पास से सात अवैध आटोमैटिक पिस्तौल, 200 मैगजीन, 10 मैगजीन स्प्रिंग, 10 मेनस्प्रिंग बंडल, एक मोटरसाइकिल और एक ऑटोरिक्शा जब्त किया.
उन्होंने बताया कि एसटीएफ को पंचायत चुनाव को लेकर हथियार की आपूर्ति किए जाने की गुप्त सूचना मिली थी जिसके आधार पर इन हथियार तस्कारों को गिरफ्तार किया गया.