सफाइकर्मी करेंगे अनिश्चिकालीन हड़ताल

मुंगेर : छठा वेतन, अंतर वेतन, सेवांत लाभ, पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सफाइकर्मियों की बैठक हुई. सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो के नेतृत्व में आयोजित बैठक में सफाइकर्मियों ने आवाज बुलंद किया और मांग पूरी नहीं होने पर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया. महामंत्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2016 7:30 AM

मुंगेर : छठा वेतन, अंतर वेतन, सेवांत लाभ, पेंशन सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को सफाइकर्मियों की बैठक हुई. सफाई कर्मचारी संघ के महामंत्री ब्रह्मदेव महतो के नेतृत्व में आयोजित बैठक में सफाइकर्मियों ने आवाज बुलंद किया और मांग पूरी नहीं होने पर 1 अप्रैल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया.

महामंत्री ने कहा कि छठा पुनरीक्षण वेतनमान, पेंशन का भुगतान, बरदी, साबुन, सेवांत लाभ, एनजीओ में कार्यरत सफाई मजदूर को संविदा पर बहाल कर सफाई कराने एवं अनुकंपा पर बहाली की मांग को लेकर निगम प्रशासन उदासीन बनी हुई है.

बार-बार के अनुरोध व वार्ता के बावजूद सफाइकर्मियों के मुद्दे पर ध्यान नहीं दिया जा रहा. जिसके कारण 1 अप्रैल से सभी सफाइकर्मी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जायेंगे. बैठक में सफाइकर्मियों ने निगम प्रशासन हाय-हाय व मुरदाबाद के नारे भी लगाये. मौके पर उपमंत्री कारेलाल, चंदन यादव, दशरथ यादव, रेणु देवी, श्रीमती देवी, नरेश राउत, दुलारी महेतरानी सहित जमादार व सफाइकर्मी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version