मॉर्निंग वाक कर रहे हवलदार की पिटाई

मुंगेर : मुंगेर जेल में पदस्थापित बीएमपी- 8 के हवलदार अनिल कुमार सिंह पर शुक्रवार की सुबह अचानक कुछ मनचलों ने जय प्रकाश उद्यान के समीप हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब वह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इस घटना में हवलदार घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 2, 2016 7:57 AM
मुंगेर : मुंगेर जेल में पदस्थापित बीएमपी- 8 के हवलदार अनिल कुमार सिंह पर शुक्रवार की सुबह अचानक कुछ मनचलों ने जय प्रकाश उद्यान के समीप हमला कर दिया. घटना उस समय हुई जब वह मॉर्निंग वॉक कर रहे थे. इस घटना में हवलदार घायल हो गया और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती किया गया. हवलदार अनिल कुमार सिंह ने बताया कि वह सुबह वह पोलो मैदान के समीप टहल रहा था. जैसे ही वह जय प्रकाश उद्यान के समीप पहुंचा तो वहां मौजूद मनचले युवकों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया.
युवकों का कहना था कि जब वह जेल में बंद अपने रिश्तेदार को खाना पहुंचाने गया था तो उस दौरान अनिल सिंह ने गांजा व सिगरेट जाने की इजाजत नहीं दी थी. इस संबंध में कोतवाली थाना में अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version