Advertisement
पुलिस जीप ने बाइक को ठोका, उग्र हुए लोग
मुंगेर : शहर के हाजीसुभान मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर मुफस्सिल थाना की गश्ती जीप ने एक मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. इसमें मोटर साइकिल पर सवार दो महिला व युवक बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इधर भीड़ ने जब पुलिस जीप में शराब […]
मुंगेर : शहर के हाजीसुभान मुहल्ले में शुक्रवार की दोपहर मुफस्सिल थाना की गश्ती जीप ने एक मोटरसाइकिल को सीधी टक्कर मार दी. इसमें मोटर साइकिल पर सवार दो महिला व युवक बुरी तरह घायल हो गये.
उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. इधर भीड़ ने जब पुलिस जीप में शराब की बोतलें देखी तो उग्र हो गयी. लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके कारण गश्ती दल को जीप छोड़ कर भागना पड़ा. एसडीओ डॉ कुंदन कुमार, एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा व प्रशिक्षु डीएसपी केएम प्रसाद ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रित किया.
गलत दिशा में जा रही थी जीप : मुफस्सिल थाना की गश्ती टीम हाजीसुभान से गुजर रही थी. उसी समय मुंगेर की ओर से एक मोटर साइकिल पर तीन लोग सवार होकर गढ़ीरामपुर जा रहे थे. तभी पुलिस जीप ने मोटरसाइकिल में सीधी टक्कर मार दी. इसमें मोटर साइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी.
वहीं उस पर सवार गढ़ीरामपुर के मिंकु कुमार, उसकी मां सरिता देवी व बहन पूजा कुमारी घायल हो गयीं. धक्का लगने के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जमा हो गयी. जब लोगों ने पुलिस जीप पर शराब की बोतल देखी तो लोग उग्र हो गये.
शराब पीकर जीप चला रहा था ड्राइवर : लोगों का आरोप था कि शराब पीकर जीप का ड्राइवर वाहन चला रहा था और रौंग साइड जाकर मोटर साइकिल को धक्का मार दिया. लोगों को उग्र देख कर पुलिस दल वहां से खिसक गयी.
एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा ने बताया कि धक्का लगने के बाद कुछ उपद्रवी तत्व ने पुलिस जीप को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया. जीप का चालक अगर शराब पी कर गाड़ी चला रहा था या वाहन पर शराब की बोतलें थी तो दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की जायेगी. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement