चुनाव के मुद्दे पर चेंबर में घमसान

मुंगेर : मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स का द्वि-वार्षिक चुनाव आगामी 10 अप्रैल को होना है. इस चुनाव को लेकर जहां तीन ग्रुप में अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी नामांकन के बाद चुनाव प्रचार में भिड़े हैं. वहीं चुनाव के दिन पहले आमसभा कि पहले चुनाव को लेकर घमासान छिड़ गया है. चैंबर संविधान के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2016 5:41 AM

मुंगेर : मुंगेर चेंबर ऑफ कॉमर्स का द्वि-वार्षिक चुनाव आगामी 10 अप्रैल को होना है. इस चुनाव को लेकर जहां तीन ग्रुप में अध्यक्ष व सचिव पद के प्रत्याशी नामांकन के बाद चुनाव प्रचार में भिड़े हैं. वहीं चुनाव के दिन पहले आमसभा कि पहले चुनाव को लेकर घमासान छिड़ गया है. चैंबर संविधान के अनुसार पहले आमसभा और फिर चुनाव का प्रावधान है. जबकि परंपरा रही है कि पहले चुनाव कराया जाता है और फिर आमसभा होती है.

इस मुद्दे को लेकर चैंबर दो भागों में बंटा है. चैंबर चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी राजकुमार सरावगी ने जो अधिसूचना जारी की है उसमें पहले चुनाव कराने की घोषणा की गयी है. 10 अप्रैल रविवार को प्रात: 8 बजे से चुनाव कराया जायेगा. जबकि चैंबर के निवर्तमान अध्यक्ष राजेश जैन ने संवैधानिक सवाल खड़ा करते हुए पहले आमसभा फिर चुनाव कराये जाने के संदर्भ में एक बयान जारी किया है. बताया जाता है

कि इस मुद्दे को लेकर चैंबर के कुछ प्रमुख लोगों एवं चुनाव पदाधिकारी के बीच पिछले दिनों वार्ता भी हुई. किंतु पुन: मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर पहले चुनाव की ही घोषणा की है. इधर चैंबर के सदस्य अमरनाथ प्रसाद ललन ने एक बयान जारी कर कहा है कि चैंबर अध्यक्ष, सचिव तथा मुख्य चुनाव पदाधिकारी के बीच जो गतिरोध पैदा हुआ है उससे आम व्यवसायी ऊहापोह की स्थिति में है. व्यापारियों एवं आम लोगों की आवाज मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स जिस प्रकार आमसभा व चुनाव के मुद्दे को लेकर उलझता जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version