मसजिद के समीप शराब दुकान के विरोध में धरना

मुंगेर : पूरबसराय में सरकारी शराब दुकान खोलने के विरोध में रविवार को मुंगेर जिला इत्तेहाद कमिटी के बैनर तले पूरबसराय में एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता कमेटी के संरक्षक मो. जफर अहमद ने की तथा संचालन वार्ड पार्षद मो. फैसल अहमद रूमी ने किया. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार की नयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2016 12:52 AM

मुंगेर : पूरबसराय में सरकारी शराब दुकान खोलने के विरोध में रविवार को मुंगेर जिला इत्तेहाद कमिटी के बैनर तले पूरबसराय में एक दिवसीय धरना दिया गया. उसकी अध्यक्षता कमेटी के संरक्षक मो. जफर अहमद ने की तथा संचालन वार्ड पार्षद मो. फैसल अहमद रूमी ने किया. वक्ताओं ने कहा कि नीतीश सरकार की नयी शराब नीति का हम तहे दिल से स्वागत करते है. परंतु जिस तरह से मुंगेर में जिला प्रशासन ने शैक्षणिक एवं धार्मिक स्थलों के आस-पास शराब की दुकान खोलने की योजना बनायी है उसका हम विरोध करते हैं.

अगर तीन दिनों के अंदर जिला प्रशासन अविलंब शराब की दुकान का स्थानांतरण नहीं करती है तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जदयू नेता मो. जसीम उद्दीन, पूर्व जिलाध्यक्ष मो. जियाउर रहमान, दिनेश कुमार सिंह, नरेश प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार की शराब बंदी ने पूरे देश को सही रास्ता दिखाया है. जिससे विपक्ष को करारा झटका लगा है. धार्मिक स्थल व स्कूल के समीप शराब की दुकान खोलना न्याय संगत नहीं है. मौके पर मोनाजिर, रब्बानी, कपिल कुमार, अफररोज, पप्पू, परवीन साह, परवीन साह, अरमान, शमन,इमाम असदुल्ला रहमानी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version