महिलाओं की रेकी कर अपराधियों को पकड़ रही मुंगेर पुलिस
मुंगेर : अपराधियों तक पहुंचने के लिए मुंगेर पुलिस ने नया तकनीक ढूढ़ लिया है. जिसमें महिलाओं की रेकी की जाती है और अपराधियों तक पुलिस पहुंच जाती है. इस तकनीक के सहारे मुंगेर पुलिस ने कई शातिर व कुख्यात अपराधियों को हाल के दिनों में गिरफ्तार कर सफलता अपने नाम कर ली है. एक […]
मुंगेर : अपराधियों तक पहुंचने के लिए मुंगेर पुलिस ने नया तकनीक ढूढ़ लिया है. जिसमें महिलाओं की रेकी की जाती है और अपराधियों तक पुलिस पहुंच जाती है. इस तकनीक के सहारे मुंगेर पुलिस ने कई शातिर व कुख्यात अपराधियों को हाल के दिनों में गिरफ्तार कर सफलता अपने नाम कर ली है.
एक पुरानी कहावत भी है कि शराब और शबाब लोगों को लेकर डूब जाती है. इसकी सोहबत में वहीं लोग जाते है जिसने गलत तरीकों को अपना कर रुपये अर्जित कर लिया हो. जो शराब और शबाब पर पानी की तरह पैसे लूटाते है. यहीं से उनकी उलटी गिनती भी शुरू हो जाती है. मुंगेर पुलिस ने इन दिनों चार कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस सभी के पीछे कहीं न कहीं महिलाएं ही केंद्र बिंदु में रही है.
केस स्टडी -1
24 दिसंबर को मुंगेर पुलिस ने पटना एसटीएफ के सहयोग से पटना के ही रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र के एक किराये के मकान से बरियारपुर का कुख्यात इनामी अपराधी गौतम मंडल एवं उसके भाई पातो मंडल को गिरफ्तार किया. ये दोनों कुख्यात अपराधी जुगवा मंडल का भाई है. बताया जाता है कि पुलिस ने गौतम व पातों के पत्नी की रेकी प्रारंभ की. वह कहां जाती है और क्या करती है. पुलिस ने महिलाओं के नंबर को भी सर्विलांस पर जिया. 24 दिसंबर को महिलाओं का पीछा करते हुए मुंगेर पुलिस पटना गयी और पातो व गौतम के साथ ही 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया.
केस स्टडी -2
26 मार्च को जिला पुलिस एवं एसटीएफ ने शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची बहादुरपुर से अंतरप्रांतीय हथियार तस्कर सह सुपारी किलर सोनू साह को कार्रवाई व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस को सूचना मिली कि सोनू साह पिछले एक माह से गांव में ही रहता है और वह पंचायत चुनाव में बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है. पुलिस को सूचना मिली कि बहादुरपुर के रविदास टोला की एक लड़की से सोनू का संबंध है. जिसके बाद पुलिस व एसटीएफ उस लड़की की रेकी प्रारंभ कर दी. जब यह पुख्ता हो गया कि वह लड़की के घर में ही उसके साथ रात में सोता है तो पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार किया.
केस स्टडी -3
मुंगेर पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात अपराधी एवं कथित नक्सली रंजन बिंद भी 2 अप्रैल को महिला मित्र के चक्कर में ही पुलिस के चंगुल में फंस गया. पुलिस को गुप्त सूचना मिली वह बेगूसराय के तेघड़ा में रहता है. लेकिन वह बराबर लखीसराय जिले के हलसी अपने महिला मित्र से मिलने आया करता है. पुलिस ने महिला का पता लगाया और उसकी रेकी प्रारंभ कर दी. जिसके कारण रंजन बिंद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.