जिले भर में प्रभावी हो पूर्ण शराबबंदी

जिले के 17 स्थानों पर 24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिस बल मुंगेर : सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी के निर्णय के बाद मुंगेर जिला प्रशासन ने इसे जिले में प्रभावी बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह स्पष्ट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 4:52 AM

जिले के 17 स्थानों पर 24 घंटे तैनात रहेंगे पुलिस बल

मुंगेर : सरकार द्वारा पूर्ण शराब बंदी के निर्णय के बाद मुंगेर जिला प्रशासन ने इसे जिले में प्रभावी बनाने की पूरी तैयारी कर ली है. जिला पदाधिकारी अमरेंद्र प्रसाद सिंह एवं पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने अधिकारियों के साथ बैठक कर यह स्पष्ट कर दिया कि जिले में कहीं भी शराब की बिक्री व शराब का सेवन नहीं होने दिया जायेगा. इसके लिए चिह्नित 17 स्थानों पर तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मी को तैनात किया गया है. बैठक में उत्पाद अधीक्षक पीएन सिंह, सिविल सर्जन डॉ श्रीनाथ, नोडल पदाधिकारी रामानुज कुमार एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद थे.
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के मुंगेर, तारापुर एवं खड़गपुर के अनुमंडल पदाधिकारी तथा उत्पाद अधीक्षक को शराब के बिक्री व सेवन रोकने के लिए विशेष जिम्मेदारी दी गयी है. उन्हें 2-8 का पुलिस बल उपलब्ध कराया गया है. ताकि शराब की बिक्री व सेवन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित हो सके. उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन पूर्ण शराब बंदी को हर हाल में कायम करेगी. इसके तहत जिले के 3 इंट्री प्वाइंट गंगटा, घोरघट एवं हेमजापुर में जहां चेक पोस्ट बनाया गया है. वहीं पूरे जिले में 9 चेक पोस्ट के माध्यम से शराब के किसी भी ट्रांसपोर्टिंग को रोका जायेगा.
टोला सेवक रखेंगे शराबियों पर नजर : मुंगेर . जिला प्रशासन ने पूर्ण शराब बंदी के बाद टोला सेवकों को यह जिम्मेदारी दी है कि वे अपने गांव व टोले में वैसे लोगों पर नजर रखें जो नियमित रूप से शराब के आदी हो चुके थे. ऐसे लोगों की हर गतिविधि एवं दिनचर्या पर नजर रखी जायेगी. टोला सेवक यह भी देखेंगे कि वह व्यक्ति किसी अन्य स्रोत से शराब प्राप्त कर उसका सेवन कर रहा है या शराब नहीं मिलने के कारण वह बीमार हो रहा. इसकी सूचना प्रशासनिक स्तर पर दी जायेगी.
बेवरेज कोरपोरेशन का गोदाम सील : मुंगेर . जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उत्पाद अधीक्षक पीएन सिंह एवं सदर अनुमंडल पदाधिकारी कुंदन कुमार ने सदर प्रखंड के समीप बिहार स्टेट बेवरेज कोरपोरेशन के गोदाम को सील कर दिया. जिलाधिकारी ने बताया कि गोदाम में शराबों का इनवेंटरी बनाकर उसे सील किया गया है और पूरी व्यवस्था वहां के सुरक्षा प्रभारी एवं मुफस्सिल थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया है.
जिला स्तर पर होगी चित्रांकन व भाषण प्रतियोगिता : मुंगेर . शराब बंदी को लेकर सरकार ने शिक्षा विभाग को नोडल विभाग बनाया है. जिसके माध्यम से जहां अभिभावकों से नशा मुक्ति का शपथ लिया गया. वहीं बच्चों के बीच चित्रांकन, नारा लेखन व भाषण प्रतियोगिता कराया गया. जिले के 78 संकुल स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित किया गया था. अब अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जिला स्तर पर प्रतियोगिता आयोजित किया जायेगा. जिसके माध्यम से लोगों को शराब मुक्ति का संदेश दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version