profilePicture

सेवानिवृत्त रेलकर्मी के घर डाका, दो लाख की लूट

सेवानिवृत्त रेलकर्मी के घर डाका, दो लाख की लूट फोटो संख्या : 33 फोटो कैप्सन : घर में बिखरा समान प्रतिनिधि, जामलपुर जमालपुर थाना के छोटी दौलतपुर में बुधवार की मध्य रात्रि अज्ञात अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी के घर डाका डाला और पिस्तौल की नोक पर लगभग 2 लाख से अधिक की संपत्ति लूट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 9:52 PM

सेवानिवृत्त रेलकर्मी के घर डाका, दो लाख की लूट फोटो संख्या : 33 फोटो कैप्सन : घर में बिखरा समान प्रतिनिधि, जामलपुर जमालपुर थाना के छोटी दौलतपुर में बुधवार की मध्य रात्रि अज्ञात अपराधियों ने एक सेवानिवृत्त रेलकर्मी के घर डाका डाला और पिस्तौल की नोक पर लगभग 2 लाख से अधिक की संपत्ति लूट ली. सभी अपराधी हथियार से लैस थे. विरोध करने पर मकान मालिक के सर पर पिस्तौल के बट से वार कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. घटना की सूचना पाते ही एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा सहित पुलिस पदाधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लिया. आज डॉग स्कॉयड के माध्यम से भी घटना की जांच की. पीडि़त कार्तिक तांती ने बताया कि बीती रात्रि कुछ नकाबपोश उसके मकान के पीछे के दरवाजे की सांकल काट कर प्रवेश किया. आवाज सुन कर जब वह कमरे से बाहर निकला तो एक अपराधी ने पिस्तौल के बट से उसके सिर पर प्रहार कर दिया. जिससे वह लहूलुहान हो गया. इस बीच पत्नी व पुत्री आवाज सुन कर अपने कमरे से बाहर आयी, जिसे अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखा कर अपने कब्जे में ले लिया और गोदरेज के भीतर रखे स्वर्ण आभूषण तथा 50 हजार रुपये नगद सहित लगभग दो लाख रुपये की संपत्ति लूट ली. घटना की सूचना पाते ही रात्रि में ही थानाध्यक्ष राजीव कुमार दल-बल के साथ पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली. इस संबंध में पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अनुसंधान कर रही है.

Next Article

Exit mobile version