वश्वि स्वास्थ्य दिवस पर डायबिटीज पर परिचर्चा का आयोजन
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डायबिटीज पर परिचर्चा का आयोजन साइलेंट किलर है मधुमेह फोटो संख्या : 36फोटो कैप्सन : गोष्ठी में उपस्थित चिकित्सक. प्रतिनिधि, जमालपुर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीसी भूइयां की अध्यक्षता में आयोजित […]
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर डायबिटीज पर परिचर्चा का आयोजन साइलेंट किलर है मधुमेह फोटो संख्या : 36फोटो कैप्सन : गोष्ठी में उपस्थित चिकित्सक. प्रतिनिधि, जमालपुर विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर गुरुवार को पूर्व रेलवे मुख्य अस्पताल जमालपुर में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ डीसी भूइयां की अध्यक्षता में आयोजित विचार गोष्ठी का विषय था ” डायबिटीज : कारण व निवारण ”.मुख्य वक्ता डॉ एस बोस ने कहा कि डायबिटीज या मधुमेह एक मीठा जहर है. पीडि़त को पता भी नहीं चलता है और वे मौत के मुंह में समा जाते हैं. उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया में लगभग 720 करोड़ व्यक्ति किसी न किसी प्रकार से डायबिटीज से पीडि़त हैं. जबकि 60 से 70 करोड़ व्यक्ति डायबिटीज का पूरा मरीज हैं. वहीं 15 से 20 लाख डायबिटीज मरीजों की प्रति वर्ष मौत होती है. उन्होंने कहा कि डायबिटीज की दवाई तो है, परंतु इससे निजात पाने के लिए खान पान पर नियंत्रण के साथ ही परहेज आवश्यक है. 4 से 5 वर्ष वाले डायबिटीज के मरीज को इंसुलिन लेना चाहिए. इसके अतिरिक्त डायबिटीज की दवाइयां भी हैं, जो काफी सस्ती भी हो रही है. डा जीसी केसरी द्वारा पठित कविता मधुमेह साइलेंट किलर है को वहां उपस्थित चिकित्सा कर्मियों ने खूब पसंद किया. संचालन श्रीनिवास सिंह ने किया. मौके पर डा आरके सिन्हा, डा टीके मांझी, डा एसके ग्रीन, डा एन ठाकुर तथा डा मुकेश सिंह सहित चीफ मेट्रोन भलेरिया वारा, इलिसबा सोरेन, नवीन पैट्रिक तथा गणेश चौधरी मुख्य रूप से उपस्थित थे.