अगलगी की दो घटना में हजारों की संपत्ति खाक
अगलगी की दो घटना में हजारों की संपत्ति खाक फोटो संख्या : 38फोटो कैप्सन : अगलगी में घर राख प्रतिनिधि, धरहरा ————–धरहरा प्रखंड के ईटवा गांव में गुरुवार को किसान रामाश्रय सिंह का घर जल कर राख हो गया. इस घटना में लगभग 50 हजार रुपये संपत्ति जलने का अनुमान है. आग कैसे लगी इस […]
अगलगी की दो घटना में हजारों की संपत्ति खाक फोटो संख्या : 38फोटो कैप्सन : अगलगी में घर राख प्रतिनिधि, धरहरा ————–धरहरा प्रखंड के ईटवा गांव में गुरुवार को किसान रामाश्रय सिंह का घर जल कर राख हो गया. इस घटना में लगभग 50 हजार रुपये संपत्ति जलने का अनुमान है. आग कैसे लगी इस बात से पीडि़त बेखबर हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि रामाश्रय सिंह व उसके परिवार घर में खाना खा रहे थे. इसी दौरान पछुआ हवा के झोंके के साथ आग की चींगारी कहीं से आयी है उसके फूस के घर अपनी चपेट में ले लिया. जिससे घर में रखे अनाज, सिलाई मशीन, बरतन, कपड़े व 5 हजार रुपये नगद जल कर राख हो गये. इस घटना से पीडि़त के परिजन खुले आसमान में रहने को विवश हैं. स्थानीय लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. इस संबंध में अंचलाधिकारी मुमताज अहमद ने बताया कि पीडि़त परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करायी जायेगी. ———————अगलगी में दो घर राख हवेली खड़गपुर : प्रखंड के लोहची गांव स्थित महादलित टोला में गुरुवार को अगलगी की घटना में दो घर जल कर राख हो गये. महादलित टोला निवासी छोटू मांझी एवं सुधीर मांझी के घर में आग लगी. जिससे घर में रखे अनाज, कपड़े सहित दो सूअर व दर्जन भर मुर्गा-मुर्गी आग की चपेट में आ गयी. इस घटना में लभगग 20 हजार रुपये के संपत्ति जलने का अनुमान है. आग की सूचना पाते ही अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंची और स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया है.