फर्जी सीम विक्रेता पर होगी कार्रवाई
मुंगेर : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी मोबाइल और सीम कार्ड बदल-बदल कर व्यवसायियों से फोन कर रंगदारी मांगता था. कई सीम कार्ड ऐसे हैं जो इन अपराधियों के नाम से जारी नहीं है और ये लोग दूसरे के नाम पर फर्जी सीम खरीदे थे. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जहां से सीम कार्ड […]
मुंगेर : पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराधी मोबाइल और सीम कार्ड बदल-बदल कर व्यवसायियों से फोन कर रंगदारी मांगता था. कई सीम कार्ड ऐसे हैं जो इन अपराधियों के नाम से जारी नहीं है और ये लोग दूसरे के नाम पर फर्जी सीम खरीदे थे. उन्होंने कहा कि अपराधियों ने जहां से सीम कार्ड खरीदा है पुलिस उस बिंदु पर भी जांच कर रही है.