शराबबंदी को ले स्कूली बच्चों ने निकाली जागरूकता रैली
शराब मुक्त हो बिहार, यही है हमारी हुंकार तथा धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है. जमालपुर : इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने कड़ी धूप के बावजूद शराबबंदी को लेकर जागरूकता रैली निकाली. ये स्कूली छात्र-छात्राएं संत जोसेफ मध्य विद्यालय के थे. रैली का नेतृत्व प्राचार्या सिस्टर प्रभा तथा सचिव फादर नंदू […]
शराब मुक्त हो बिहार, यही है हमारी हुंकार तथा धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है.
जमालपुर : इस्ट कॉलोनी क्षेत्र में गुरुवार को स्कूली बच्चों ने कड़ी धूप के बावजूद शराबबंदी को लेकर जागरूकता रैली निकाली. ये स्कूली छात्र-छात्राएं संत जोसेफ मध्य विद्यालय के थे. रैली का नेतृत्व प्राचार्या सिस्टर प्रभा तथा सचिव फादर नंदू ने संयुक्त रूप से किया. उत्साहित छात्र छात्राएं अपने अपने हाथोंं में तख्तियां ले रखी थी, जिस पर शराब के सेवन से होने वाली विभिन्न प्रकार की हानियों के बारे में स्लोगन लिखे गये थे. साथ ही छात्र-छात्राएं नारे भी लगा रहे थे शराब मुक्त हो बिहार, यही है हमारी हुंकार तथा धूम्रपान सेहत के लिए हानिकारक है.
संत जोसफ चर्च स्थित विद्यालय से निकल कर रैली यांत्रिक निवास, होस्पिटल मोड़, वर्क्स शॉप रोड होते हुए वापस विद्यालय परिसर पहुंच कर समाप्त हो गया. रैली में कक्षा एक से कक्षा आठ के छात्र छात्राओं सहित शिक्षिका सिस्टर लीना, सिस्टर शीला, सिस्टर रश्मि, सिस्टर आनंदी, सिस्टर वेरोनिका, सिस्टर अलका तथा दिनकर मुख्य रूप से शामिल थे.