रंगदारी मांगने वाले गिरोह के दो धराये
मुंगेर : हार्डवेयर व्यवसायी जयनंदन प्रसाद सिंह सहित तीन व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को तीन मोबाइल व चार सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी में जमालपुर छोटी केशोपुर निवासी सचिन यादव व मुंगेर गार्डेन बाजार निवासी निक्की कुमार शामिल है. लगातार ट्रेस कर […]
मुंगेर : हार्डवेयर व्यवसायी जयनंदन प्रसाद सिंह सहित तीन व्यवसायियों से रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने उद्भेदन करते हुए दो अपराधियों को तीन मोबाइल व चार सिम कार्ड के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधी में जमालपुर छोटी केशोपुर निवासी सचिन यादव व मुंगेर गार्डेन बाजार निवासी निक्की कुमार शामिल है.
लगातार ट्रेस कर रही थी पुलिस
एसपी आशीष भारती ने बताया कि फरवरी में मकससपुर निवासी हार्डवेयर व्यवसायी जयनंदन सिंह से 20 लाख, मार्च माह में मुंगेर के जूता व्यवसायी से 1 लाख व 3 अप्रैल को जमालपुर के बिल्डिंग मेटेरियल व्यवसायी संजय अग्रवाल से फोन कर 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग की गयी थी. पुलिस लगातार मोबाइल व नंबर को ट्रेस कर रहा था. अनुसंधान में सचिन यादव का नाम सामने आया. उसे जमालपुर से उसके घर से गिरफ्तार किया गया.
उसके पास से रंगदारी में प्रयुक्त दो मोबाइल व तीन सिम कार्ड बरामद किया. सचिन की निशानदेही पर गार्डेन बाजार से निक्की कुमार को गिरफ्तार किया, जो मूल रुप से लखीसराय का रहनेवाला है. उन्होंने बताया कि इस मामले में मंजीत साह व आकाश कुमार की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. छापेमारी में एसडीपीओ ललित मोहन शर्मा, कोतवाली थानाध्यक्ष मनोज सिन्हा, कासिम बाजार राकेश कुमार, जमालपुर राजीव कुमार सहित अन्य शामिल थे.