गौतम को ले गयी सीआइडी
सूरत गुतरात के प्रसिद्ध व्यवसायी सोहेल हिंगोरा का किया था अपहरण मुंगेर: सूरत के प्रसिद्ध व्यवसायी सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड के मामले में पटना से आयी सीआइडी की टीम गौतम कुमार उर्फ कक्कु महतो को शनिवार को अपने साथ ले गयी. जबकि उसके पिता विनोद महतो को कासिम बाजार पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले […]
सूरत गुतरात के प्रसिद्ध व्यवसायी सोहेल हिंगोरा का किया था अपहरण
मुंगेर: सूरत के प्रसिद्ध व्यवसायी सोहेल हिंगोरा अपहरण कांड के मामले में पटना से आयी सीआइडी की टीम गौतम कुमार उर्फ कक्कु महतो को शनिवार को अपने साथ ले गयी. जबकि उसके पिता विनोद महतो को कासिम बाजार पुलिस ने आर्म्स एक्ट के मामले में मुंगेर जेल भेज दिया. सोहेल अपहरण कांड के मामले में सीआइडी व मुंगेर पुलिस की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर गुरुवार की रात पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया था. पिता विनोद महतो को जहां कासिम बाजार थाना क्षेत्र के लल्लू पोखर से गिरफ्तार किया गया था वहीं पिता की निशानदेही पर पुत्र गौतम को उसके पैतृक आवास लखीसराय जिले के मैदनी चौकी क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था. कासिम बाजार पुलिस पिता विनोद महतो को एक रिवाल्वर व छह कारतूस बरामदगी के मामले में जेल भेज दिया है. इधर पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गौतम कुमार को सीआइडी की टीम अपने साथ पटना ले गयी है जहां उससे मामले की पूछताछ की जायेगी. वैसे पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा पिता की गिरफ्तारी की पुष्टि तो कर रहे लेकिन पुत्र के संदर्भ में कुछ भी बताने को तैयार नहीं हैं.