राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन फोटो 5(कार्यक्रम में भाग लेती पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की सदस्य)जमुई . भारतीय नववर्ष महोत्सव के अवसर पर पंतजलि योग परिवार की ओर से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रागंण में राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन फोटो 5(कार्यक्रम में भाग लेती पतंजलि योग समिति व भारत स्वाभिमान ट्रस्ट की सदस्य)जमुई . भारतीय नववर्ष महोत्सव के अवसर पर पंतजलि योग परिवार की ओर से पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के प्रागंण में राष्ट्रीय महिला दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया.मौके पर उपस्थित पतंजलि योग समिति की महिला प्रभारी रुबी कुमारी आर्या ने बतायी कि इस दौरान सर्वप्रथम योग समिति की अनुमंडल प्रभारी कुमारी सरस्वती के द्वारा यहां उपस्थित महिलाओं को योग और प्राणायाम का अभ्यास कराया गया तथा नियमित योगाभ्यास से जीवन में होने वाले लाभ के बारे में भी बताया गया है.इस के पश्चात यज्ञ और कर्मकांड के रहस्यों को भी जीवन से जोड़ कर जानकारी दी गयी. तत्पश्चात लोक कल्याण एवं विश्व कल्याण की भावना के साथ हवन व पूजन किया गया. यज्ञ और हवन से जीवन में होने वाले लाभ के बारे में विस्तारपुर्वक जानकारी दी गयी.इस दौरान महिलाओं में राष्ट्र भक्ति गीत,धार्मिक गीत,भजन आदि के अलावे अपने उदबोधन के माध्यम से संगठित होकर रहने पर बल दिया गया है.मौके पर भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला संयोजक नरेश प्रसाद सिंह, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी सुनील विश्वकर्मा,संगठन मंत्री विनोद कुमार मंडल, योग शिक्षक संजीव केशरी, सुनील केशरी,कौशलेंद्र सिंह,विपीन सिन्हा,पूजा शर्मा,उर्मिला आर्या, रुपा कुमारी आदि मौजूद थी.

Next Article

Exit mobile version