नशाबंदी व पंचायत चुनाव को लेकर एसपी ने दिया टास्क

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार को अपने क्राइम मीटिंग में जहां हर हाल में जिले में पूर्ण शराब बंदी का टास्क पुलिस अधिकारियों को दिया. वहीं पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जवाबदेही सुनिश्चित की. बैठक में एसडीपीओ सदर ललित मोहन शर्मा, तारापुर डीएसपी टीएन विश्वास, प्रशिक्षु […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 5:21 AM

मुंगेर : पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने रविवार को अपने क्राइम मीटिंग में जहां हर हाल में जिले में पूर्ण शराब बंदी का टास्क पुलिस अधिकारियों को दिया. वहीं पंचायत चुनाव को स्वच्छ एवं निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने की जवाबदेही सुनिश्चित की. बैठक में एसडीपीओ सदर ललित मोहन शर्मा, तारापुर डीएसपी टीएन विश्वास, प्रशिक्षु डीएसपी केएम प्रसाद सहित जिले के सभी थानाध्यक्ष मौजूद थे. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि 10 चरणों में पंचायत चुनाव होना है.

चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष कराना हमारा कर्तव्य है. इसके लिए हमे विशेष रणनीति के तहत कार्य करना होगा. उन्होंने कहा कि वैसे गांव और वैसे मतदान केंद्र को चिह्नित करें जिस पर दबंगों द्वारा आम मतदाताओं को मतदान से वंचित किये जाने या मतदाताओं को भयभीत किये जाने की संभावना है. थानाध्यक्षों का दायित्व है कि कमजोर मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंच कर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सके. उन्होंने निर्देश दिया कि चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों की पहचान कर उसके खिलाफ 107 की कार्रवाई करे. साथ ही वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाये.

उन्होंने कहा कि संवेदनशील मतदान केंद्रों का स्थल निरीक्षण कर उसका प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाय. उन्होंने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि सरकार ने राज्य में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू किया है. इसके प्रति हमे युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा. अपने-अपने थाना क्षेत्रों में यह सुनिश्चित करें कि कोई भी व्यक्ति न तो शराब बना सके और न ही उसकी खरीद-बिक्री व सेवन हो. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में सूचना तंत्र को मजबूत करे. जनता को अपने पक्ष में करे. ताकि पंचायत चुनाव में होने वाली गड़बड़ी एवं शराब बिक्री व निर्माण की सूचना तत्काल उपलब्ध हो सके.

Next Article

Exit mobile version