अशोक के िसर अध्यक्ष का ताज
Advertisement
मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स . गहमागहमी के बीच द्विवार्षिक चुनाव
अशोक के िसर अध्यक्ष का ताज मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वि-वार्षिक चुनाव में रविवार को अशोक सितारिया अध्यक्ष व संतोष अग्रवाल सचिव निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप सुरेका व सचिव प्रत्याशी दीपक कुमार को 86 मतों से पराजित किया. जबकि तीसरे ग्रुप के दिनेश कुमार सिंह व नरेश […]
मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स के द्वि-वार्षिक चुनाव में रविवार को अशोक सितारिया अध्यक्ष व संतोष अग्रवाल सचिव निर्वाचित हुए. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी प्रदीप सुरेका व सचिव प्रत्याशी दीपक कुमार को 86 मतों से पराजित किया. जबकि तीसरे ग्रुप के दिनेश कुमार सिंह व नरेश कुमार गुप्ता मात्र 24 मतों पर सिमट गये.
मुंगेर : स्थानीय जैन धर्मशाला में काफी गहमा-गहमी के बीच रविवार को चैंबर ऑफ कॉमर्स का चुनाव कराया गया. प्रात: 8 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हो गयी. चैंबर चुनाव के मुख्य चुनाव पदाधिकारी राजकुमार सरावगी एवं उपचुनाव पदाधिकारी भावेश जैन व रविशंकर प्रसाद के नेतृत्व में मतदान प्रक्रिया संपन्न कराया गया. जिसमें कुल 794 व्यवसायी मतदाताओं ने भाग लिया.
इस चुनाव में अध्यक्ष अशोक सितारिया व सचिव संतोष अग्रवाल को जहां संयुक्त रूप से 427 मत मिले. वहीं प्रदीप सुरेका व दीपक कुमार को संयुक्त रूप से 341 तथा दिनेश कुमार सिंह व नरेश कुमार गुप्ता को मात्र 24 मत प्राप्त हुआ. मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने बताया कि इस चुनाव में कुल 794 मतदाताओं ने वोट डाले. जिसमें दो मत रद्द किया गया. कुल 792 वैद्य मतों में सबसे अधिक अशोक सितारिया व संतोष अग्रवाल ने प्राप्त किया.
मुख्य चुनाव पदाधिकारी विजयी प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र सौंपा गया. विदित हो कि पूर्व में भी अशोक सितारिया चैंबर के अध्यक्ष व संतोष अग्रवाल सचिव रह चुके हैं. इनके निर्वाचन पर व्यवसायियों ने अबीर-गुलाल उड़ा कर जश्न मनाया.
व्यवसायियों के समस्याओं होगा निदान . नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक सितारिया एवं सचिव संतोष अग्रवाल ने कहा कि मुंगेर जिले के व्यवसायियों ने जिस आशा व विश्वास के साथ उन लोगों को अपना समर्थन दिया है उसे हर हाल में कायम किया जायेगा. व्यवसायी की समस्याओं का निदान एवं उनके हितों की रक्षा उनकी पहली प्राथमिकता होगी.
अध्यक्ष अशोक सितारिया ने कहा कि मुंगेर चैंबर ऑफ कॉमर्स का स्वर्णिम इतिहास रहा है और न सिर्फ व्यवसायी हित बल्कि आम लोगों की समस्याओं को लेकर चैंबर सशक्त रूप से अपनी आवाज बुलंद करता रहा है. आगे भी चैंबर अपनी गरिमापूर्ण कार्यों से मुंगेरवासियों के हितों की रक्षा करेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement