पारा हुआ 41 के पार

अधिकतकम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस होने से सड़कें हुई वीरान मुंगेर : पिछले दो दिनों से आकाश से आग बरस रही है. जिसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. रविवार को मुंगेर का तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सड़कों पर वीरानी छायी रही और लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2016 5:23 AM

अधिकतकम तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस होने से सड़कें हुई वीरान

मुंगेर : पिछले दो दिनों से आकाश से आग बरस रही है. जिसके कारण लोगों का जीना मुश्किल हो गया है. रविवार को मुंगेर का तापमान 41.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. सड़कों पर वीरानी छायी रही और लोग अपने घरों में ही दुबके रहे. हलक सुखाती चिलचिलाती धूप में पानी के लिए लोग तरस रहे हैं.
इस बार अप्रैल के प्रथम सप्ताह में ही जिस प्रकार आकाश से आग बरस रही है. वह लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है. यदि यही हाल रहा तो मई व जून में जीना मुश्किल हो जायेगा. चैत माह में ही चिलचिलाती धूप व उमस भरी गरमी ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है. लोगों को न तो दिन में चैन मिल रही और न ही रात में आराम.
पसीना पोछते ही दिन-रात कट रही है. प्रात: सूर्य निकलते ही आग उगलना प्रारंभ कर देती है. तेज पछुआ हवा के बीच गर्म हवाओं के थपेरे से सड़कों पर वीरानी छायी हुई है. पंखा और कूलर की हवा भी गरम निकल रही है. गरमी के कारण आम लोग जहां परेशान हैं, वहीं दैनिक मजदूरों के साथ ही रिक्शा चालक,
ईंट भट्टा मजदूर, ठेला चालक की स्थिति तो देखते ही बनती है. इस चिलचिलाती धूप व गरमी में भी वे काम करने को विवश हैं. रिक्शा चालक व ठेला चालक दिन में वाहन को लगा कर वृक्ष की छांव में धूप से बचने का प्रयास करते देखे जा रहे हैं. शाम 5 बजे के बाद ही लोग सड़क पर निकल रहे.
धूप- चश्मे का बढ़ाने लगा क्रेज
गरमी के बढ़ते ही अब धूप- चश्मे का भी क्रेज बढ़ने लगा है. लोग अपनी आंखों को राहत पहुंचाने के लिए घर से बाहर निकलते वक्त धूप- चश्मे को लगाना बेहतर समझते हैं.
यही कारण है कि इन दिनों लोग अलग- अलग डिजाइन के धूप- चश्मे के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने लगा है. महिलाएं भी इस क्रेज में पीछे नहीं हैं. महिलाएं मोटे फ्रेम व बड़े ग्लास वाले चश्मे को ज्यादा पसंद कर रही हैं.
गरमी में बढ़ी ठंडे पेय की चाहत . गरमी के बढ़ते ही लोगों में ठंडे पेय पदार्थ की चाहत बढ़ गयी है. गर्म पछुआ हवा के कारण जहां लोगों को जल्दी-जल्दी प्यास लग रही है.

Next Article

Exit mobile version