नये रेल खंड पर नयी रैक चलाने की मांग
जमालपुर : पहले दिन ही डेमू ट्रेन के इंजन में गड़बड़ी को लेकर स्थानीय निवासियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लोगों का कहना है कि किसी भी नयी रेल पटरी पर पहली बार ट्रेन सेवा आरंभ होने की स्थिति में उस रूट पर नया रैक दिया जाना चाहिए था. लोगों का यह भी कहना […]
जमालपुर : पहले दिन ही डेमू ट्रेन के इंजन में गड़बड़ी को लेकर स्थानीय निवासियों ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. लोगों का कहना है कि किसी भी नयी रेल पटरी पर पहली बार ट्रेन सेवा आरंभ होने की स्थिति में उस रूट पर नया रैक दिया जाना चाहिए था. लोगों का यह भी कहना है कि पूर्व रेलवे का मालदह रेल डिवीजन हमेशा से उपेक्षित रहा है. इसी का परिणाम है कि अंग व मिथिला अंचल को जोड़ने वाली नए रेलवे ट्रैक पर चलने के लिए जर्जर एवं परित्यक्त रैक को चलाया जा रहा है.
इस संबंध में राष्ट्रीय सवर्ण दल के प्रदेश अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह तथा मजदूर नेता इंद्रदेव दास ने कहा कि रेलवे बोर्ड को तुरंत इस पर संज्ञान लेना चाहिए तथा इस रेल खंड को नया रैक उपलब्ध कराया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस रेलखंड पर चलने के लिए जो नया रैक आवंटित हुआ था उसे कहीं अन्यत्र चलाया जा रहा है. हालांकि मालदह के एडीआरएम सुब्रतो कुमार सरकार ने इस प्रकार के किसी प्रकार की बात को नकारते हुए कहा कि यह रेलवे बोर्ड का क्षेत्राधिकार है कि किस रेल मार्ग पर कौन सा रैक चलेगा.