पंचायत चुनाव. हवेली खड़गपुर में 146 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

637 को मिला चुनाव चिह्न जमालपुर में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित जमालपुर : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के बीच बुधवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को ब्लेक बोर्ड, नेक टाय, मोतियों की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2016 3:48 AM

637 को मिला चुनाव चिह्न

जमालपुर में विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न आवंटित
जमालपुर : प्रखंड कार्यालय में बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी अभिषेक कुमार प्रभाकर ने पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के प्रत्याशियों के बीच बुधवार को चुनाव चिह्न आवंटित किया. उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को ब्लेक बोर्ड, नेक टाय, मोतियों की माला, कलम-दवात, ब्रश, मोमबत्ती, रोड रौलर, कैरमबोर्ड जैसे चुनाव चिह्न आवंटित किये गये हैं.
उन्होंने बताया कि जमालपुर प्रखंड के मुखिया और सरपंच पद के लिए 10-10, पंचायत समिति सदस्य के लिए 14 तथा वार्ड एवं पंच पद के लिए 138-138 पदों के लिए चुनाव होना है. उन्होंने बताया कि मुखिया पद के लिए 86, सरपंच पद के लिए 49, पंचायत समिति सदस्य के लिए 74, वार्ड के लिए 288 तथा पंच पद के लिए 149 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन कराया था. जिसमें मुखिया पद से 3, वार्ड के 2 तथा पंच के 4 प्रत्याशियों ने अपना नाम वापस ले लिया था.
इस प्रकार अब ईटहरी पंचायत में मुखिया पद के लिए सबसे अधिक 16 प्रत्याशी और रामपुरकलान व इंदरूख पूर्वी पंचायत के लिए 13-13 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं. जबकि सबसे कम मुखिया प्रत्याशी पड़हम पंचायत में हैं. जहां तीन लोग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. इसी प्रकार पाटम पूर्वी में 4, पाटम पश्चिमी में 5 एवं बांक में 7 और रामनगर पंचायत में मुखिया पद के 9 प्रत्याशी मैदान में डटे हुए हैं.

Next Article

Exit mobile version