अग्निपीड़ितों के बीच रेडक्रॉस ने बांटी राहत सामग्री

मुंगेर : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर की ओर से रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर अग्निपीडि़त परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. इसके तहत पीडि़त व्यक्तियों को बरतन, बेडशीट, तौलिया, साबुन, बाल्टी सहित अन्य समान उपलब्ध कराये गये. जिला पदाधिकारी सह रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह के निर्देश के आलोक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 6:31 AM

मुंगेर : भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी मुंगेर की ओर से रविवार को तीन अलग-अलग स्थानों पर अग्निपीडि़त परिवारों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. इसके तहत पीडि़त व्यक्तियों को बरतन, बेडशीट, तौलिया, साबुन, बाल्टी सहित अन्य समान उपलब्ध कराये गये. जिला पदाधिकारी सह रेडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह के निर्देश के आलोक में सचिव जयकिशोर संतोष के नेतृत्व में राहत सामग्री बांटी गयी.

मुंगेर शहर से जुड़े चंडी स्थान धौताल महतो टोला, नौवागढ़ी मणिग्राम टोटहा एवं बरियारपुर के कल्याणपुर रहिया गांव में पीडि़तों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया गया. प्रत्येक अग्निपीडि़त को तीन-तीन स्टील का बरतन, मच्छरदानी, तौलिया, प्लास्टिक बाल्टी, मग, नहाने और कपड़ा धोने का साबुन प्रदान किया गया. रेडक्रॉस की टीम द्वारा अग्निपीडि़त परिवारों को भविष्य में अगलगी की घटना न हो इसके लिए जागरूक भी किया गया.

साथ ही अग्निकांड के दौरान राहत व बचाव के संदर्भ में भी बताये गये. ताकि कम से कम जान-माल की क्षति हो. पीडि़त परिवार को बताया गया कि चैत-वैशाख के मौसम में जब भी आप आग से संबंधित काम करें तो निकट में दो-तीन बाल्टी पानी की उपलब्ध अवश्य रखें. क्योंकि छोटी सी चिनगारी बड़ी दुर्घटना का कारण न बन जाय. इस मौके पर राजकुमार खेमका, अशोक तुलस्यान, प्रफुल्ल सिंह, डॉ फैजउद्दीन, डॉ नरेश मोहन झा, अमरेंद्र कुमार, मृगेंद्र कुमार शर्मा, रामचंद्र राम व श्याम कुमार मुख्य रूप से मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version