profilePicture

मई- जून में नहीं बजेगी एक भी दिन शहनाई, जुलाई में सिर्फ एक मुहूर्त

मुंगेर : पिछले एक माह के बाद शनिवार से विवाह का शुभ मुहूर्त आरंभ हो गया है. जिसको लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगी. विवाह को लेकर पहले से ही कई विवाह भवन बुक थे. इस महीने में साल का सबसे अधिक 11 लग्न हैं. जिसमें 9 शुभ मुहूर्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 6:34 AM

मुंगेर : पिछले एक माह के बाद शनिवार से विवाह का शुभ मुहूर्त आरंभ हो गया है. जिसको लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में शहनाइयों की गूंज सुनाई देने लगी. विवाह को लेकर पहले से ही कई विवाह भवन बुक थे. इस महीने में साल का सबसे अधिक 11 लग्न हैं. जिसमें 9 शुभ मुहूर्त है. मई व जून में वैवाहिक कार्य नहीं होगा. इस वर्ष नवंबर में 10 व दिसंबर में 6 लग्न है.

पंडित विनोद झा बताते हैं कि इस वर्ष मई व जून में लग्न नहीं हैं. 3 मई से शुक्र अस्त होने के बाद दो महीने तक लग्न नहीं हैं. 10 जुलाई को शुक्र के उदय हाने पर 13 जुलाई को एक लग्न है. 15 जुलाई से 11 नवंबर तक देवशयन करने से चार माह तक फिर लग्न का योग नहीं है.

Next Article

Exit mobile version