17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब ओपी को मिलेगा पूर्ण थाना का दर्जा

मुंगेर के पांच ओपी एवं टीओपी को पूर्ण थाना का दर्जा दिलाने की कवायद तेज जिले में थाना खोलने को लेकर एसपी ने मुख्यालय को भेजी डिमांड एसपी ने की अनुशंसा पूर्ण थाना का दर्जा नहीं मिलने के कारण कार्रवाई करने में होती थी परेशानी मुंगेर : मुंगेर के पांच ओपी एवं टीओपी को पूर्ण […]

मुंगेर के पांच ओपी एवं टीओपी को पूर्ण थाना का दर्जा दिलाने की कवायद तेज

जिले में थाना खोलने को लेकर एसपी ने मुख्यालय को भेजी डिमांड
एसपी ने की अनुशंसा
पूर्ण थाना का दर्जा नहीं मिलने के कारण कार्रवाई करने में होती थी परेशानी
मुंगेर : मुंगेर के पांच ओपी एवं टीओपी को पूर्ण थाना का दर्जा दिलाने की कवायद तेज हो गयी है. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने ओपी को थाना बनाने के लिए अनुशंसा कर मुख्यालय को भेजा है.
जिले कि कई ऐसे ओपी एवं टीओपी है जो जन मानस की सुरक्षा के दृष्टिकोण से काफी महत्वपूर्ण है. लेकिन पूर्ण थाना का दर्जा नहीं मिलने के कारण ओपी प्रभारी को कार्रवाई करने में कई पेच आ जाते थे. साथ ही दूसरे संबंधित थाना में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए भेजना पड़ता है. जिसके लिए एक चौकीदार हमेशा इसी काम में लगे रहते हैं. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने मामले को गंभीरता से लिया और महत्वपूर्ण ओपी व टीओपी को पूर्ण थाना का दर्जा के लिए अनुशंसा कर मुख्यालय भेजा है.
जिसमें वासुदेवपुर, पूरबसराय, हेमजापुर, टेटियाबंबर ओपी के साथ ही संदलपुर टीओपी शामिल किये गये है. उन्होंने बताया कि इन थानों को पूर्ण थाना का दर्जा शीघ्र मिल जायेगा. जिसे आम लोगों को काफी राहत मिलेगी.
उन्होंने बताया कि मुंगेर की भौगोलिक स्थिति ऐसी है कि यह गंगा से घिरा है. कई पंचायत भी गंगा पार है. जबकि गंगा में मछुआरे लोग मछली मारने का काम करते है. भौगोलिक स्थिति को देखते हुए जल थाना खोलने की अनुशंसा की गयी. इसके लिए विभाग को भेज दिया गया. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक थाना खोलने की अनुमति प्राप्त हो गयी है. थाना भवन बनाने की प्रक्रिया चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें