ड्राइवर व गार्ड को धमकी, रुकी ट्रेन
मुंगेर : जमालपुर-बेगूसराय-खगडि़या के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी को संदलपुर गुमटी पर रोकने की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने 73451 अप तिलरथ-जमालपुर ट्रेन को लाल झंडा बैनर लेकर रोक दिया. स्थानीय लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड को धमकी दी कि इस होकर गुजरते समय अप व डाउन में यहां […]
मुंगेर : जमालपुर-बेगूसराय-खगडि़या के बीच चलने वाली सवारी गाड़ी को संदलपुर गुमटी पर रोकने की मांग को लेकर बुधवार को स्थानीय लोगों ने 73451 अप तिलरथ-जमालपुर ट्रेन को लाल झंडा बैनर लेकर रोक दिया. स्थानीय लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर व गार्ड को धमकी दी कि इस होकर गुजरते समय अप व डाउन में यहां एक मिनट ट्रेन को रोको. अन्यथा परिणाम बुरा होगा.
बताया जाता है कि अप 73451 तिलरथ-जमालपुर सवारी गाड़ी बुधवार की सुबह मुंगेर स्टेशन पर अपने निर्धारित समय पर पहुंची. मुंगेर स्टेशन से ट्रेन तो खुली लेकिन 6 नंबर गुमटी (5/3 किलोमीटर खंभा) पर सौ से अधिक लोगों ने लाल झंडा लगा कर ट्रेन को रोक दिया. वे लोग अनाधिकृत रूप से यहां ट्रेन का ठहराव की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना गार्ड केके गुप्ता ने मुंगेर स्टेशन अधीक्षक को दी. स्टेशन अधीक्षक आदित्य कुमार साह ने इसकी सूचना मालदह डिवीजन, टीआइ एवं पूरबसराय ओपी को दी तथा पूरे डिवीजन में खलबली मच गयी.
लेकिन महज छह मिनट के बाद स्थानीय लोगों ने इस शर्त के साथ ट्रेन को रवाना कर दिया कि एक मिनट का स्टोपेज गुमटी पर होनी चाहिए. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेन को 10:20 पर रोका गया और 10:27 बजे जमालपुर के लिए ट्रेन रवाना हुई.