पानी के विवाद में चली गोली, युवक घायल

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में पानी को लेकर विवाद में मारपीट व गोलीबारी हुई. जिसमें चोरंबा निवासी मो जावेद घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी केएम प्रसाद, थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, एसआइ प्रियरंजन सदर अस्पताल पहुंच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 4:56 AM

मुंगेर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बाकरपुर गांव में पानी को लेकर विवाद में मारपीट व गोलीबारी हुई. जिसमें चोरंबा निवासी मो जावेद घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना की सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी केएम प्रसाद, थानाध्यक्ष अभिनव दूबे, एसआइ प्रियरंजन सदर अस्पताल पहुंच कर मामले की तहकीकात की. जानकारी के अनुसार मो शरीफ की आठ वर्षीय पुत्री गांव के ही समरसेबल पियाऊ पर कपड़ा धोने गयी.

वहां पर पहले से मो कुरो की पत्नी कपड़ा धो रही थी. काम खत्म करने के बाद कुरो की पत्नी पानी भरने लगी. इसी दौरान पानी का छिंटा उसके बाल्टी में चला गया. जिस पर कुरो की पत्नी आग बबूला हो गयी. हल्ला होने पर कुरो पहुंचा और बच्ची की पिटायी कर दिया. बच्ची के भाई मो इफ्तेखार ने बताया कि पिटाई के बाद कुरो मेरे घर पर चला गया. उस समय हमलोग घर में नहीं थे. उसने महिलाओं के साथ भी मारपीट किया.

जब हमलोग शाम में घर पहुंचे तो मामला पता लगा. हमलोग समझाने गये तो मो. कुरो एवं अन्य ने मारपीट एवं गोलीबारी करने लगा. जिसमें मेरा भगना चौरंबा निवासी मो. जावेद के सर में गोली लगते हुए निकल गयी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Next Article

Exit mobile version