खड़गपुर प्रखंड में पेयजल संकट, लोग परेशान

हवेली खड़गपुर : गरमी के दस्तक देते ही खड़गपुर प्रखंड में पेयजल संकट मंडराने लगा है. चापाकल से लेकर कुएं तक का जलस्तर नीचे चला गया है और लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. हाल यह है कि नहर, नदी, कुआ, हैंडपंप तक सूख गये हैं और पानी के लिए कोई ठोस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2016 4:56 AM

हवेली खड़गपुर : गरमी के दस्तक देते ही खड़गपुर प्रखंड में पेयजल संकट मंडराने लगा है. चापाकल से लेकर कुएं तक का जलस्तर नीचे चला गया है और लोग पानी की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं. हाल यह है कि नहर, नदी, कुआ, हैंडपंप तक सूख गये हैं और पानी के लिए कोई ठोस व्यवस्था नहीं किया जा रहा है. सरकार द्वारा लगाया गया अधिकांश जीपीटी चापाकल भी खराब पड़ा हुआ है. अप्रैल माह की प्रचंड गरमी ने लोगों का हलक सूखा कर रख दिया है.

खड़गपुर अनुमंडल के अग्रहण व मंझगांय गांव में इन दिनों पानी की घोर समस्या बनी हुई है. पुरुष तो पुरुष, महिला व बच्चे तक पानी की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं और पानी को सहेज कर रख रहे. इस क्षेत्र में नहर, कुंआ, चापाकल तक का जलस्तर नीचे चले जाने के कारण स्थिति विकट हो चुकी है. सरकारी स्तर पर लगाये गये जीपीटी चापाकल खराब पड़ा हुआ है, जिसके मरम्मत कराने की भी कोई व्यवस्था भी नहीं हो रही.

ग्रामीण रामगुलाम सिंह, सियाराम सिंह, प्रकाश सिंह, शुक्कर पंडित, तीतन झा, उदय चौधरी, बारा पंडित, अविनाश सिंह ने बताया कि अधिकांश आबादी पानी के लिए तड़प रही है. सरकारी चापाकल से पानी नहीं निकल रहा. मई-जून का महीना बांकी है और अभी ही पेयजल की गंभीर समस्या उत्पन्न हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version