शराब नहीं मिलने के कारण युवक ने रेता अपना गला
मुंगेर / बरियारपुर : बिहार में शराबबंदी उत्तरप्रदेश के एक युवक के लिए जानलेवा बन गया. युवक अनूप सहनी बरियारपुर विजयनगर अपने ससुराल आया था और जब उसे बुधवार की रात शराब नहीं मिली, तो उसने खुद का गला ही रेत लिया. उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां […]
मुंगेर / बरियारपुर : बिहार में शराबबंदी उत्तरप्रदेश के एक युवक के लिए जानलेवा बन गया. युवक अनूप सहनी बरियारपुर विजयनगर अपने ससुराल आया था और जब उसे बुधवार की रात शराब नहीं मिली, तो उसने खुद का गला ही रेत लिया. उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए मुंगेर सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज भागलपुर रेफर कर दिया गया.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश कुशबिहार का रहनेवाला अनूप सहनी का विवाह बरियारपुर प्रखंड के विजयनगर गांव में रवि सहनी की पुत्री ममता से तीन वर्ष पूर्व हुई थी. बुधवार को अनूप अपना ससुराल आया था. शाम होते ही वह शराब खरीदने के लिए के पुराने ठिकाने पर पहुंचा, लेकिन राज्य भर में शराबबंदी की खबर से वह अनजान था.
वह स्थानीय लोगों से शराब के दुकान का ठिकाना पूछने लगा, लेकिन उन्हें शराब दुकान के ठिकाने का पता नहीं चल पाया. इसके बाद वह मायूस होकर वापस विजयनगर पहुंच गया. प्रत्यक्षदर्शी के रूप में वहां पर मौजूद उनकी साली
शराब नहीं मिलने…
साजन देवी ने बताया कि बाजार से लौट कर घर पहुंचने के बाद वह अजीब-अजीब हरकत करने लगा. उनकी मानसिक स्थिति बिगड़ गयी. उन्होंने घर में रखे हसुआ से अपने गले को रेत लिया. इसके बाद परिजनों ने उन्हें सदर अस्पताल में भरती कराया, लेकिन युवक की हालत गंभीर देख कर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया. वहां इलाज चल रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.