सामाजिक कार्यकर्ताओं ने चलाया स्वच्छता अभियान

मुंगेर : नौवागढ़ी बाजार में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार एवं आम आदमी पार्टी नेता छवि सुमन के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान में दर्जनों युवकों ने भाग लिया. जिन्होंने नौवागढ़ी भगत सिंह चौक सहित अन्य चौक- चौराहों एवं सड़कों के किनारे फैली गंदगी को साफ किया तथा समाज के अन्य […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 4:51 AM

मुंगेर : नौवागढ़ी बाजार में सोमवार को सामाजिक कार्यकर्ता रंजीत कुमार एवं आम आदमी पार्टी नेता छवि सुमन के संयुक्त नेतृत्व में स्वच्छता अभियान चलाया. इस अभियान में दर्जनों युवकों ने भाग लिया. जिन्होंने नौवागढ़ी भगत सिंह चौक सहित अन्य चौक- चौराहों एवं सड़कों के किनारे फैली गंदगी को साफ किया तथा समाज के अन्य लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया. रंजीत कुमार ने बताया कि वे लोग सड़क किनारे बने नालों की भी सफाई करना चाहते हैं. किंतु उसकी सफाई करने में कुछ असामाजिक तत्वों के लोग अड़चन डालने में लगे हुए हैं.

जिसके कारण नाले की सफाई नहीं हो पा रही है. जबकि नाले इस कदर जाम हो चुके हैं कि उसका पानी सड़कों पर बहने लगा है. इस संबंध में यदि स्थानीय थाना पुलिस थोड़ी मदद करें तो वे लोग एक ही दिन में नाले की भी सफाई कर देंगे. जिससे सामाजिक वातावरण स्वच्छ हो जायेगा तथा बीमारियों के पनपने का भी खतरा नहीं रहेगा. वहीं छवि सुमन ने कहा कि स्वच्छता के बिना हम बेहतर समाज का निर्माण नहीं कर सकते हैं. आज जिस तरह से युवाओं ने श्रमदान कर एक अच्छे सामाजिक कार्यकर्ता होने का पहचान दिया है, वह काफी सराहनीय है. मौके पर रंजीत पासवान, छोटू कुमार, नील कमल, सोनू कुमार, संतोष कुमार सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version