अब जेल में बंद कैदी कर पायेंगे परिजनों से बात

मुंगेर : जेल में बंद कैदियों को परिवार से बात करना, नो टेंशन. क्योंकि सरकार कैदियों के लिए जेल में टेलीफोन बूथ की व्यवस्था करेगी. इसके लिए मुंगेर मंडलकारा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है. सरकार का बड़ा निर्णय. कैदियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैदियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2016 4:51 AM

मुंगेर : जेल में बंद कैदियों को परिवार से बात करना, नो टेंशन. क्योंकि सरकार कैदियों के लिए जेल में टेलीफोन बूथ की व्यवस्था करेगी. इसके लिए मुंगेर मंडलकारा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है.

सरकार का बड़ा निर्णय. कैदियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. कैदियों से मिलने परिवार के लोग अक्सर नहीं जा पाते. जिसके कारण परिजनों के बारे में कैदियों को जानकारी नहीं मिल पाती है. न तो कैदी अपने स्वास्थ्य के बारे में परिजनों को जानकारी दे पाते हैं और न ही परिजनों के कुशल क्षेम से वे अवगत हो पाते हैं. इसके लिए जेल के अंदर टेलीफोन बूथ की व्यवस्था की जा रही है.
मुंगेर मंडल कारा में लगेगा दो बूथ. सरकार के निर्णय के अनुसार सेंट्रल जेल में 3 टेलीफोन बूथ लगाया जाना है. जबकि मंडल कारा में 2 और सब जेल में 1-1 टेलीफोन लगाया जाना है. मुंगेर में मात्र एक मंडल करा है. इसलिए यहां 2 टेलीफोन बूथ लगाये जायेंगे. इसके लिए जेल अधीक्षक द्वारा विभाग को नजरी नक्शा उपलब्ध करा दिया गया है.
वार्तालाप का होगा रिकॉर्डिंग. कैदी जिस टेलीफोन अथवा मोबाइल पर बात करेंगे उसकी पूरी रिकॉर्डिंग की जायेगी. जो तीन माह तक सुरक्षित रखा जायेगा. ताकि कैदी किसी प्रकार का कोई कारनामा न कर सके. टेलीफोन बूथ की निगरानी जेल उपाधीक्षक के अधिकारी के जिम्मे रहेगा.
कहते हैं जेल अधीक्षक. जेल अधीक्षक अरुण कुमार ने बताया कि मंडल कारा में दो टेलीफोन बूथ लगना है. जिसके लिए जेल के अंदर जगह चयनित कर नजरी नक्शा मांगा गया है. जिसे विभाग को भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version