फरियादियों को थाने में मिलेगा पेयजल
थानेदारों को मिला टास्क भीषण गरमी में थाना पहुंचे फरियादियों का गला होगा तर मुंगेर : गरमी में अक्सर लोगों को पानी की जरूरत पड़ती है. खास कर वैसे लोगों को जो परेशान और प्रभावित होते हैं और लड़ाई-झगड़ा से लेकर जमीनी विवाद के बाद लोग सीधे थाने की दौर लगाते हैं. इस भीषण गरमी […]
थानेदारों को मिला टास्क
भीषण गरमी में थाना पहुंचे फरियादियों का गला होगा तर
मुंगेर : गरमी में अक्सर लोगों को पानी की जरूरत पड़ती है. खास कर वैसे लोगों को जो परेशान और प्रभावित होते हैं और लड़ाई-झगड़ा से लेकर जमीनी विवाद के बाद लोग सीधे थाने की दौर लगाते हैं. इस भीषण गरमी में थाना पहुंचते-पहुंचते हर पीडि़त गरमी से बेहाल हो जाता है. थाना पहुंचने वाले फरियादियों को थाना में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने विशेष अभियान चला दिया है.
ताकि थाना में फरियादियों को गला तर करने के लिए पानी मिल सके. पुलिस अधीक्षक आशीष भारती ने जिले के सभी थाना, ओपी, टीओपी को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थानों में घड़ा रखे और ग्लास और पानी निकालने के लिए बरतन की व्यवस्था करे. इतना ही नहीं घड़ा में पानी है या नहीं इसे देखने के लिए किसी एक को जिम्मेदारी सौंपे. साथ ही समय-समय पर घड़ा के पानी को बदलने की व्यवस्था भी होनी चाहिए. एसपी ने बताया कि इन दिनों तेज धूप और लू चल रहा है. इसलिए थानों में पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय. ताकि थाना पहुंचने वाले फरियादियों को पानी मिल सके. इसलिए हर थानेदार को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने थाने में घड़ा रख कर पेयजल की व्यवस्था करें.