महिला सहित पांच अपराधी धराये
अपराध हथियार के बल पर मकान कब्जा करने पहुंचे अपराधी शहर की इस्ट कॉलोनी के थाना क्षेत्र अंतर्गत अलबर्ट रोड स्थित एक अल्पसंख्यक परिवार के आपसी विवाद में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे पांच हथियार बंद अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों में परिवार की वह महिला भी शामिल है, जिसने उन्हें कब्जा […]
अपराध हथियार के बल पर मकान कब्जा करने पहुंचे अपराधी
शहर की इस्ट कॉलोनी के थाना क्षेत्र अंतर्गत अलबर्ट रोड स्थित एक अल्पसंख्यक परिवार के आपसी विवाद में जमीन पर कब्जा दिलाने पहुंचे पांच हथियार बंद अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अपराधियों में परिवार की वह महिला भी शामिल है, जिसने उन्हें कब्जा दिलाने के लिए बुलाया था. पुलिस ने अपराधियों के कब्जे से एक लोडेड रिवॉल्वर व दो लग्जरी वाहन भी जब्त किये हैं.
जमालपुर : अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि सशस्त्र अपराधी सरदार बलबिंदर सिंह आहलुवालिया के घर में कब्जा के लिए घुसा था. लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों को आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार कर लिया. जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें आनंदी यादव का पुत्र प्रकाश चंद्र यादव, मो. कौसर अंसारी का पुत्र मो. गौहर अंसारी, लालो मोदी का पुत्र अनिल कुमार मोदी व मुंगेर के मुफस्सिल थाना के बांक निवासी अखिलेश्वर यादव का पुत्र रोहित यादव शामिल है. प्रकाश के कब्जे से एक लोडेड रिवॉल्वर बरामद किया गया है,
जबकि वे सभी जिस लग्जरी वाहन फोरचूनर डब्लूबी 02एए-5737 तथा डब्लूबी 02एजी-4142 से उक्त मकान तक पहुंचे थे, उसे भी जब्त कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि प्रकाश का आपराधिक इतिहास रहा है तथा एक अपराध के मामले में वह पटना में जेल भी जा चुका है. उन्होंने बताया कि वहीं इन अपराधियों को साथ लेकर आने वाली महिला सुदर्शन कौर को भी गिरफ्तार किया गया है. सुदर्शन कौर अलबर्ट रोड निवासी सरदार बलविंदर सिंह अहलूवालिया की भाभी है, जिसके साथ उसका पारिवारिक विवाद है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.